Yamaha ने फुल-फेयर्ड YZF R15 V3.0 को नए कलर एडिशन में उतारा
Yamaha ने फुल-फेयर्ड YZF R15 V3.0 को नए कलर एडिशन में उतारा  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Yamaha ने फुल-फेयर्ड YZF R15 V3.0 को नए कलर एडिशन में उतारा

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। पिछला साल ऑटोमोबाइल कंपनियों का काफी बुरा साबित हुआ था और पिछले साल की भरपाई के लिए ही इस साल कंपनियां अपने एक से एक नए वाहन लांच करने में जुटी है या अपनी इसी कड़ी में जापान की ऑटोमोबाइल की कंपनी Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने गुरुवार को अपने लोकप्रिय फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल YZF R15 V3.0 के नए मैटलिक रेड कलर एडिशन को लॉन्च कर दिया है।

Yamaha की नई बाइक :

दरअसल, अगर आप स्पोर्टी बाइक लवर है तो, जान लें कि, जापानी ऑटोमोबाइल की कंपनी Yamaha Motor India ने गुरुवार को अपने लोकप्रिय फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल YZF R15 V3.0 के नए मैटलिक कलर में उतारा है। यदि आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे है तो, जान लें कि, कंपनी ने अपने इस नए मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,52,100 रुपये रखी है। हालांकि, कंपनी ने इस बाइक में नई पेंट स्कीम के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। इसका इंजन और फिचेर्स पहले से hi काफी दमदार है।

YZF R15 V3.0 का इंजन :

बताते चलें, Yamaha ने अपनी इस नई बाइक YZF-R15 के 3.0 वर्जन में पहले की तरह 155 cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। इस इंजन में कंपनी के पेटेंट किए गए वैरिएबल वाल्व एक्टिवेशन (VVA) टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है। इसके अलावा, इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच और एक साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच भी मिलता है।

ZF R15 V3.0 के कलर ऑप्शन :

नई बाइक YZF R15 V3.0 में नए 'मेटैलिक'रेड' कलर ऑप्शन के अलावा कंपनी ने इसके YZF-R15 वर्जन 3.0 तीन अन्य कलर - 'रेसिंग ब्लू', 'थंडर ग्रे' और 'डार्कनाइट' में लांच किया है। इन तीनों कलर के लांच होने के बाद यह बाइक अब चार कलर में मिलेगी। भारतीय बाजार में अपनी लांच के बाद से hi Yamaha YZF-R15 Version 3.0 का अपने सेगमेंट की Bajaj Pulsar RS200, Suzuki Gixxer SF और अन्य फुल-फेयर्ड बाइक्स को सीधी टक्कर दे रही है। इस बाइक को लेकर Yamaha कंपनी का कहना है कि, 'इसके लाइनअप के सभी मॉडल में अब एक इन-बिल्ट साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच का फीचर मिलने लगा है'।

Yamaha कंपनी का कहना :

इस बाइक को लेकर Yamaha कंपनी का कहना है कि, 'इसके लाइनअप के सभी मॉडल में अब एक इन-बिल्ट साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच का फीचर मिलने लगा है।' इसके अलावा Yamaha कंपनी ने एक प्रेस नोट में कहा, "मेटैलिक रेड लुक के साथ "R सीरीज" के डीएनए मिला देने से YZF-R15 वर्जन 3.0 अपने लेटेस्ट वर्जन के साथ एक नया बेंचमार्क जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है जो मोटरसाइकिल रेसिंग के जुनून को उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ स्टाइलिश रूप में काफी स्पोर्टी बनाता है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT