Yamaha ने पेश की अपनी न्यू डिजाइन्ड बाइक 'FZ-X'
Yamaha ने पेश की अपनी न्यू डिजाइन्ड बाइक 'FZ-X' Social Media
व्यापार

Yamaha ने पेश की अपनी न्यू डिजाइन्ड बाइक 'FZ-X'

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। यदि आप Yamaha की कोई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि, पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार ही अपने नए-नए और एक से एक वाहनों की पेशकश कर रही हैं। इसी कड़ी में वाहन निर्माता कंपनी 'यामाहा मोटर्स' (Yamaha) ने अपनी न्यू डिजाइन्ड बाइक पेश की है।

Yamaha की नई डिजाइन्ड बाइक :

दरअसल, पिछले कुढ़ समय से बाइक निर्मता कंपनियां बाइक की डिजाइन को काफी महत्व दे रही है। क्योंकि, आज कल युवा डिजाइन्स बाइक पसंद करते है। युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता दिग्गज कंपनी Yamaha ने अपनी न्यू डिजाइन्ड बाइक की पेशकश की है। कंपनी इसे Yamaha FZ-X के नाम से लांच करेगी। इस बाइक की सबसे खास बात इसकी डिजाइन ही है। क्योंकि, कंपनी ने इस बाइक के मॉडल को कस्टमाइज FZ-X चैलेंज के तहत कई ऑटो डिजाइनर्स और कस्टम वर्कशॉप के लिए तैयार किया है।

कैसी है डिजाइन :

बताते चलें, Yamaha कंपनी ने डिजाइनिंग के लिए कई सारी इंट्रीस में से पुणे स्थित ऑटोलॉग डिजाइन फर्म से पीले रंग की कैफे रेसर एडिशन बाइक को स्वीकार किया है। हलांकी, कंपनी ने इस बाइक का डिजाइन रेट्रो लुक में दिया है। साथ ही इसमें कुछ खास फीचर्स भी दिए हैं। जैसे-

  • Yamaha ने इस नई स्पोर्ट बाइक को यलो-ब्लैक कलर स्कीम के साथ, गोल आकार की हेडलाइट, अपडेटेड हेडलैंप फेयरिंग और एक स्लोपिंग फ्यूल टैंक के द्वारा डिजाइन किया गया है।

  • इस बाइक में कंपनी के दूसरे मॉडल्स की तरह ही अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, चौड़े हैंडलबार और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर्स दिए हैं।

  • कंपनी की नई बाइक को डिजाइनर एलॉय व्हील से लैस तैयार किया गया है।

  • इसके व्हील बेस की बात करें तो, वह 1,330 मिलीमीटर और कुल वजन 139 किलोग्राम है।

  • Yamaha FZ-X में B-S मानकों वाला 149cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड मोटर इंजन दिया गया है जो कि 7,250rpm पर 12.2 हॉर्सपावर से 5,500rpm पर 13.3Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।

  • बाइक में 5-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।

  • यह एक कस्टम डिजाइन रेसर बाइक है।

  • कंपनी ने बाइक में सुरक्षा के लिहाज से दोनों पहियों में सिंगल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी है।

  • बेहतर रोड हैंडलिंग को सुनिश्चित करने के लिए Yamaha ने बाइक में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम फीचर दिया है।

  • सस्पेंशन ड्यूटी को बेहतर बनाने के लिए बाइक के सामने वाले हिस्से में टेलिस्कोपिक फ्रोक्स और पीछे वाले हिस्से में 7-स्टेप प्रीलोडेड अडजेस्टबल मोनो शॉक यूनट मौजूद है।

Yamaha FZ-X की कीमत :

खबरों की मानें तो कंपनी Yamaha FZ-X के प्रोटोटाइप मॉडल को आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने Yamaha FZ-X के स्टैंडर्ड मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 1.16 लाख रुपये और इसके ब्लूटूथ मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये रखी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT