Yes Bank Investors
Yes Bank Investors Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Yes बैंक ने बताये आठ निवेशकों के नाम

Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • Yes बैंक ने बताये आठ निवेशकों के नाम

  • 10 दिसंबर को होगी दोबारा बैंक बोर्ड की बैठक

  • अर्विन सिंह ब्रेच ने जताई सबसे जयादा निवेश की इच्छा

  • निवेशकों में अमेरिका का एक मुख्य फंड हाउस भी शामिल

राज एक्सप्रेस। शुक्रवार यानि कल, कैश के संकट से जूझ रहे Yes बैंक द्वारा अपने आठ निवेशकों के नाम बताये गए साथ ही बैंक ने यह भी बताया कि, यह निवेशक 2 अरब डॉलर (भारतीय करेंसी में लगभग 14,348 करोड़ रुपए) तक का निवेश करने के इच्छुक हैं। वैसे तो कोन कितना निवेश करने जा रहा है इसकी कुछ जानकारी बैंक को मिल चुकी है, लेकिन फाइनल निवेश के फैसले के लिए 10 दिसंबर को दोबारा बैंक के बोर्ड की बैठक होगी।

निवेशकों के नाम :

Yes बैंक के 8 निवेशकों की लिस्ट में कनाडा के उद्योगपति अर्विन सिंह ब्रेच, आदित्य बिड़ला फैमिली ऑफिस, मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला और अमेरिका का एक मुख्य फंड हाउस के नाम भी शामिल हैं। हालांकि अमेरिका के फंड हाउस का नाम अभी नहीं बताया गया है, हो सकता है कि, इस फंड हाउस का नाम अगले हफ्ते सामने आये।

कौन करेगा कितना निवेश :

बैंक द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, सबसे जयादा अमाउंट के निवेश की इच्छा ब्रेच ने जताई। खबरों के अनुसार, अर्विन सिंह ब्रेच लगभग 1.2 अरब डॉलर का निवेश करने वाले हैं। वहीं अमेरिका के फंड हाउस ने 12 लाख डॉलर का निवेश करने की इच्छा जताई है। हालांकि बैंक ने एक बात साफ़ कर दी है कि, किसी भी निवेशक की शेयर होल्डिंग बैंक में 25% से ज्यादा की नहीं होगी।

बैंक ने बताया :

बैंक ने बताया कि, शेयर प्राइस के 2 हफ्ते या 26 हफ्ते के उच्च स्तर के औसत भाव पर शेयर जारी किए जाएंगे। शुक्रवार को हुई yes बैंक लगभग 12 घंटे चली बोर्ड बैठक के बाद संपत्ति जुटाने का फैसला लिया गया। जानकारी के लिए बता दें बैंक काफी समय से कैश की समस्या से जूझ रहा है, इतना ही नहीं बैंक को जुलाई-सितंबर तिमाही में 629 करोड़ रुपए का घाटा भी झेलना पड़ा। यदि पिछले साल (2018) की बात करें तो, अगस्त 2018 में यस बैंक के शेयर का प्राइस 400 रुपए था। इस साल यस बैंक के शेयर शुक्रवार को NSE 68.50 रुपए पर बंद हुए, जो पिछले महीने 32 रुपए तक गिरे थे।

CEO और प्रमोटर का कार्यकाल :

बताते चलें कि, Yes बैंक एक साल से केश की समस्या से जूझ रहा है और पिछले साल ही RBI ने Yes बैंक के पूर्व CEO और प्रमोटर राणा कपूर के कार्यकाल को घटा दिया था। जिसके बाद इस साल मार्च के महीने में राणा कपूर की जगह नए CEO रवनीत गिल को चुना गया और उनके लिए पूंजी जुटाना एक तरह की प्रायोरिटी है। जानकारी के लिए यह भी बता दें कि Yes बैंक का मार्केट कैप की रकम 17,419.73 करोड़ रुपए है। वहीं सितंबर में बैंक की प्रमोटर शेयरहोल्डिंग घटकर 13.05% ही रह गई जो, मार्च के महीने में 19.80% थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT