अब YouTube अपने नए फीचर के साथ खुद करेगा क्रिएटर्स के कंटेंट की निगरानी
अब YouTube अपने नए फीचर के साथ खुद करेगा क्रिएटर्स के कंटेंट की निगरानी Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

अब YouTube अपने नए फीचर के साथ खुद करेगा क्रिएटर्स के कंटेंट की निगरानी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। अगर आप यूटूबर हैं या YouTube का ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं तो, YouTube से जुड़ा नया अपडेट आपके लिए जान लेना जरूरी होगा। कई बार बहुत से ऐसे वीडियो होते हैं जिन्हे YouTube बिना यूजर की अनुमति के अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट कर देता है। ऐसे में YouTube ऐसा इसलिए करता है क्योंकि यूजर अनजाने में कुछ नियमों का उल्लंघन कर रहा होता है। ऐसे में YouTube के कंटेंट क्रिएटर्स को उनके वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा।

YouTube का नया फीचर :

दरअसल, Google के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर YouTube पर कई बार कुछ वीडियोस पोस्ट होने के बाद भी कॉपीराइट इशू के चलते हटा दिए जाते हैं, लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा क्योंकि YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नए फीचर या अपडेट की पेशकश की है। बता दें, YouTube के इस नए फीचर को 'चेक्स' नाम से पेश किया है। जिससे कंटेंट क्रिएटर्स को अपने आप ही पता चल जाएगा कि, उनके वीडियो का कौनसा हिस्सा कॉपीराइट के नियमों का उल्लंघन कर रहा है। इस फीचर की खास बात यह है कि, यूजर्स को इस बात का पता वीडियो अपलोड करते समय ही पता चल जाएगा।

क्या करेगा YouTube का नया फीचर :

YouTube का यह नया फीचर किसी भी वीडियो को अपलोड करते समय ही चेक करके बता देगा कि, क्रिएटर के वीडियो में किसी तरह का कॉपीराइट क्लेम आने या नियमों के उल्लंघन का डर तो नहीं है। इस नए फीचर की मदद से कंटेंट क्रिएटर्स को वीडियो अपलोड करने और ऐड रेवेन्यू पाने की प्रक्रिया में आसानी होगी। इसके अलावा यह फीचर अपलोड किए गए वीडियो में से कॉपीराइटेड कंटेंट को स्क्रीन करेगा, जिसके चलते क्रिएटर्स को पता चल जाएगा कि उनके वीडियो के किस हिस्से पर कॉपीराइट क्लेम आ सकता है। कॉपीराइट वाला हिस्सा स्कैन होने और क्लेम आने के बाद वीडियो को टेकडाउन किया जा सकता है और उनसे क्रिएटर्स को रेवन्यू नहीं मिलता।

वीडियो होने अपने आप मॉनिटर :

बताते चलें, इस नए फीचर से क्रिएटर्स के वीडियो आसानी से मॉनिटर किये जाएंगे। जिससे क्रियेटर को यह पता चलेगा कि, उनका वीडियो मॉनिटाइजेशन के लिए जरूरी नियमों का पालन करता है या नहीं। अगर किसी वीडियो पर कॉपीराइट से जुड़ा दावा आता है, तो उसके सामने 'यलो डॉलर आइकन' दिखने लगता है। बैसे तो YouTube की कोशिश होगी कि कम से कम वीडियोज के सामने क्रिएटर्स को यलो आइकन दिखे और मॉनिटाइजेन की प्रक्रिया आसान बनाई जा सके, लेकिन इसके बाद भी कोई कॉपीराइट क्लेम आता है तो क्रिएटर्स उसके लिए डिस्प्यूट कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT