Zomato ने उड़ाया Elon Musk का मजाक
Zomato ने उड़ाया Elon Musk का मजाक  Social Media
व्यापार

Zomato ने Twitter की स्थिति बताते हुए उड़ाया Elon Musk का मजाक

Kavita Singh Rathore

Elon Musk and Zomato News : Twitter के मालिक की कुर्सी संभालते ही टेस्ला कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk कंपनी को लेकर एक के बाद एक लगातार अजीबो-गरीब फैसले लेते जा रहे हैं। जिससे न सिर्फ कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ाती नज़र आ रहीं हैं। बल्कि, आम लोगों की भी मुश्किलें बढ़ गई है। इन सब खबरों के चलते पहले ही Elon Musk की काफी आलोचना की जा रही थी। वहीँ, अब दिग्गज फूड ऑर्डरिंग ऐप जोमैटो (Zomato) ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए Elon Musk का माज़क उड़ाया है।

Zomato ने Elon Musk का उड़ाया मज़ाक :

दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर बिजनसमैन Elon Musk (एलन मस्क) द्वारा अब Twitter का संचालन किया जा रहा है। जिसको लेकर लोग तरह तरह की बातें करते नज़र आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि, Elon Musk कंपनी का संचालन ठीक तरह से नहीं कर पा रहे हैं। इस बारे में अब तक सेंकड़ों मीम्स भी सामने आ चुकी है। इन मीम्स के माध्यम से यूजर्स Elon Musk के कंपनी को संभालने के तरीके की आलोचना करते ही नज़र आते है। इन मीम्स में कई तरह के मुद्दों को उठाया गया हैं। Musk आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल होते नज़र आने लगे है। इसी बीच दिग्गज फूड ऑर्डरिंग ऐप जोमैटो (Zomato) ने भी Elon Musk का मज़ाक उड़ाती नज़र आई। Zomato ने Elon Musk का मज़ाक एक पोस्ट के माध्यम से उड़ाया है।

क्या है Zomato के पोस्ट में :

बताते चलें, Zomato ने Elon Musk का मज़ाक एक मीम पोस्ट शेयर कर उड़ाया है। इस मीम में Zomato ने Twitter की पहले और मौजूदा स्थिति को लेकर स्पेगेटी की दो तस्वीरें शेयर कर बदले हुए हालात बताने की कोशिश की है। इन दोनों तस्वीरों में से पहली तस्वीर बिना पकी स्पेगेटी रखी हुई है जिसके ऊपर लिखा है 'Twitter before Elon Musk' यानी Musk के टेकओवर से पहले ट्विटर की स्थिति। दूसरी तस्वीर में स्पेगेटी उलझी हुई तारों की तरह नजर आ रही है। इसके साथ लिखा है 'Twitter after Elon Musk' जो मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर की स्थिति को दिखाने की कोशिश कर रही है।

'नमस्ते' का भी Zomato ने किया जिक्र :

Zomato ने अपने द्वारा शेयर किए गए मीम को 'नमस्ते' टाइटल और 🙏 इमोजी के साथ शेयर किया है। इस इमोजी के माध्यम से भी Zomato ने मस्क का मज़ाक ही उड़ाया है। क्योंकि, पिछले दिन ही Elon Musk ने अपनी आलोचना होते देख ऐसा जवाब देते हुए अपने अकाउंट से अन्य प्लेटफॉर्म पर बने रहने का आग्रह करते हुए '🙏 नमस्ते' इमोजी का भी इस्तेमाल किया था। मस्क ने लिखा था, 'उम्मीद करता हूं कि सभी आलोचक और हॉल मॉनिटर दूसरे प्लेटफॉर्म पर ही रहें, प्लीज मैं हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं। नमस्ते 🙏'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT