वियतनाम में कोरोना के 108979 नए मामले दर्ज
वियतनाम में कोरोना के 108979 नए मामले दर्ज Social Media
कोरोना वायरस

वियतनाम में कोरोना के 108979 नए मामले दर्ज

News Agency

हनोई। वियतनाम में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 108,979 नए मामले सामने आए। यह गुरुवार को आए मामलों से 11,021 कम है। वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में 62 इलाकों में दर्ज किए गए नए संक्रमणों में से 108,957 घरेलू स्तर पर प्रसारित थे, जबकि संक्रमण के 22 मामले विदेश से आए लोगों में पाए गए। देश की राजधानी हनोई संक्रमण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। यहां शुक्रवार को संक्रमण के 10,803 मामले सामने आए हैं। इस दौरान उत्तरी फुथो प्रांत में 4,555 तथा केंद्रीय नघे प्रांत से संक्रमण के 4,023 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसी समय उत्तरी क्षेत्र होआ बिन्ह, बेक गियांग तथा विन्ह फुक से कोरोना संक्रमण के 52,522 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले आने से कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,761,252 हो गई है, जबकि संक्रमण से 42,196 लोगों की मृत्यु हो गई है। संक्रमण से अब तक 5,001,564 मरीज स्वस्थ हो गए हैं जो कुल संक्रमितों के 57 प्रतिशत है।

देश में कोरोना वैक्सीन के लगभग 20.46 लाख डोज लगाए गए हैं जिसमें 18 तथा उससे उपर के लोगों को 18.74 लाख डोज लगाए गए हैं। वियतनाम अब तक कोरोना संक्रमण के चौथी लहर से गुजर चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि अप्रैल 2021 में मौजूदा लहर की शुरुआत के बाद स्थानीय मामलों की संख्या 0.875 करोड़ से अधिक दर्ज की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT