दक्षिण कोरिया में कोरोना के 1497 नये मामले
दक्षिण कोरिया में कोरोना के 1497 नये मामले Social Media
कोरोना वायरस

दक्षिण कोरिया में कोरोना के 1497 नये मामले

Author : News Agency

सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1,497 नये मामले सामने आये, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,75,910 हो गयी है। इससे एक दिन पहले संक्रमण 1,433 नये मामले सामने आये थे। इसकी तुलना में सोमवार मध्यरात्रि तक सामने आये मामलों में वृद्धि देखी गयी और यह लगातार 70 दिन से 1000 से ऊपर चल रहे हैं। पिछले सप्ताह संक्रमण के नये मामलों का दैनिक औसत 1,791 था। कोरोना के नये मामलों में हाल में तेज वृद्धि सोल महानगरीय क्षेत्र में क्लस्टर संक्रमणों के कारण हुई है।

नये मामलों में से 529 सोल निवासी हैं। ग्योंग्गी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में नये संक्रमित लोगों की संख्या क्रमश: 454 और 124 थी। गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी वायरस फैल गया है। गैर-राजधानी क्षेत्रों में नए संक्रमणों की संख्या 356 या कुल स्थानीय संचरण का 24.3 प्रतिशत है।

इस दौरान सात और लोगों की मौत की पुष्टि हुई, जिससे मरने वालों की संख्या 2,367 हो गयी है। कुल मृत्यु दर 0.86 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण के 2,142 रोगियों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद क्वारंटीन से छुट्टी दे दी गयी, जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 2,47,647 हो गयी। कुल रिकवरी दर 89.76 फीसदी रही। देश में 26 फरवरी को बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू होने के बाद से कुल 3,39,79,519 लोगों या कुल आबादी के 66.2 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगा दी गयी है। टीके के सभी डोज ले चुके वाले लोगों की संख्या 2,04,85,521 या कुल जनसंख्या का 39.9 प्रतिशत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT