राजधानी में मिले कोरोना के 152 नए मरीज
राजधानी में मिले कोरोना के 152 नए मरीज  Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

भोपाल कोरोना अपडेट: राजधानी में संक्रमण के मिज़ाज हुए नरम, मिले 152 नए मरीज

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। नए साल के आगाज़ के साथ जहां वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल अब तक जारी है वहीं संक्रमण के कम और ज्यादा मामले सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के 152 नए मरीज मिले हैं। जहां ये मामले पिछले महीनों के मामलों की अपेक्षा कम है। जिसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 40185 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना की स्थिति

इस संबंध में, प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बताते चलें कि, बीते 24 घंटो में सिर्फ 1 मौत दर्ज हुई हैं तो वहीं कुल मौतों की संख्या 586 हो गई है। इसके साथ ही बीते 24 घंटों में 133 के करीब मरीज स्वस्थ हुए हैं, तो वहीं कुल स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 37590 के करीब पहुंच गई है। इसके अलावा कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2009 है तो वहीं अब तक की कुल जांच 508467 हो गई है।

बीते दिन मिले थे 130 नए कोरोना मरीज

इस संबंध में आपको बताते चलें कि, राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है, बता दें कि भोपाल की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। भोपाल में जहां रोजाना 300 के पार नए मरीज मिल रहे थे, वहीं भोपाल में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी कमी आई हैं, मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में कोरोना के 130 नए पॉजिटिव मरीज मिले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT