ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन Raj Express
कोरोना वायरस

ग्वालियर : 181 मिले कोरोना के नए संक्रमित, 1 हजार के पार हुए एक्टिव केस

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • राहत : 69 स्वास्थ्य होकर लौटे घर को, बिमारी से किसी ने नहीं तोड़ा दम

  • लापरवाही : लोग अभी-भी नहीं कर रहे कोविड नियमों का पालन

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की रफ्तार भी बड़ी तेजी से बड़ रही है। विगत दिवस पूर्व जहां कोरोना के एक्टिव केस मरीजों की संख्या करीब 22-25 पर पहुंच गई थी, जो अब एक हजार के आंकड़े को पार कर गई है। लोग अभी भी सावधान नहीं हुए तो यह संख्या निरंतर बड़ती चली जाएगी। देखने में आ रहा है कि लोग अभी भी कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं राहत भरी खबर यह भी है कि मंगवालर को 69 लोग स्वास्थ्य होकर घर को वापस लौटे हैं।

189 दिन बाद कोरोना का आंकड़ा 150 का आंकड़ा पार कर गया। मंगलवार को आई 1798 लोगों की जांच में 181 संक्रमित निकले। संक्रमण दर बड़कर 11.4 फीसद पर जा पहुंची। पिछले 7 दिन से कोरोना शतक लगा रहा है। कोरोना की तेजी से वापसी देख संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने जयारोग्य व जिला अस्पताल को जीरो टोलरेंस घोषित कर दिया। इन दो अस्पताल में डॉक्टर, स्टाफ, मरीज या अटेंडेंट कोई भी बिना मास्क के घूमते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। जिसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन को संभागायुक्त को भेजना होगी। यह आदेश बता रहा है कि कोरोना से डरो। इससे पहले 5 अप्रैल को 2021 को 160 संक्रमित मिले थे।

कोरोना की चाल :

DateSampleInfectedHealthyActive CaseDeath Rate
1-Apr1421129426909.01
2-Apr1710120407647.01
3-Apr1520120658187.82
4-Apr1588145639019.1
5-Apr14031606899211.42

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • मंगलवार को 69 लोग डिस्चार्ज हुए।

  • मंगलवार को 1798 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई।

  • एक्टिव केस मरीजों की संख्या 1104 पर जा पहुंची है।

  • अब तक 17141 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।

  • अब तक 239 कोरोना से दम तोड़ चुके हैं।

इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित :

शब्द प्रताप आश्रम, सिंध विहार, मोती झील, हजीरा, कंपू, लक्ष्मीगंज, सिरोल, चंद्रबदनी नाका, शिंदे की छावनी, रवि शंकर हॉस्टल जेएएच, बेरखेड़ा, न्यू विजय नगर, हरीशंकरपुरम, गोविंदपुरी, न्यू मोहन नगर, मेहरा कॉलोनी, वनखंडेश्वर, टैगोर नगर, कैलाश नगर, मोहन नगर, इंद्रा नगर, गार्डन होम्स, झांसी रोड, दर्पण कॉलोनी, दीनदयाल नगर, नगर निगम कॉलोनी, मुरार, रामलला नगर, बिरला नगर, वैष्णवीपुरम, चंदापुरा, आदित्यपुरम, दुल्लपुर, कांच मिल, साकेत नगर, काल्पी ब्रिज, अमरकंटक एन्कक्?्लेव, बड़ा गांव, एयरफोर्स स्टेशन, तानसेन नगर, रामदास घाटी, टेकनपुर कॉलोनी, कुंदन नगर, निंबालकर की बाड़ा, नया बाजार, जिंसी नाला, घोसीपुरा, शिंदे की छावनी, समाधिया कॉलोनी, विनय नगर, एमएलडी एमपी, कंपू, मामा का बाजार, महाराणा प्रताप नगर, नया बाजार, सीनियर गर्ल्स हॉस्टल, महिला पॉलिटेक्निक जेल कॉलोनी सिकंदरकपू, बीएसएफ टेकनपुर, महल परिसर चेतकपुरी, शारदा विहार, दाल बाजार, गेंडे वाली सड़क, सिंध विहार कॉलोनी, न्यू दर्पण कॉलोनी, लोहिया बाजार, नई सड़क, आंग्रे कॉलोनी, कमला राजा अस्पताल परिसर, विजय नगर चेतकपुरी, लाला का बाजार, हनुमान संतर मुरार, नदीपार टाल, भितरवार, रेलवे कॉलोनी, कुंदन नगर, गडवे की गोठ, की , शांती नगर, गरगज कॉलोनी, माधौगंज, सरोज नगर, मोर बाजार, बहोड़ापुर, नवगृह मंदिर गोल पहाडयि़ा, विष्णु कॉलोनी, न्यू नगर, चीनौर, डबरा में पिछोर तिराहा, कोर्ट, नई बस्ती, बल्ला का डेरा, जंगीपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT