मलेशिया में कोरोना के 2641 नए मामले, 18 की मौत
मलेशिया में कोरोना के 2641 नए मामले, 18 की मौत Social Media
कोरोना वायरस

मलेशिया में कोरोना के 2641 नए मामले, 18 की मौत

News Agency

कुआलालम्पुर। मलेशिया में कोरोना वायरस के 2641 नए मामले दर्ज किए गए हैं तथा इस महामारी की वजह से 18 और लोगों की जान चली गई। यह जानकारी मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में सोमवार मध्य रात्रि तक कोविड-19 के 2641 नए मामले दर्ज किए और इसके बाद देश में इस प्राण घातक विषाणु से प्रभावित होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 27, 88, 860 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नए मामलों में से 338 मामले विदेशों के आए लोगों से संबंधित है, जबकि 2303 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं। वहीं कोविड-19 के कारण देश में 18 और मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 31696 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 2808 और मरीजों के ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों के छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 27,17,422 हो गई। इस समय देश में कोरोना के 39742 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 253 लोगों का गहन चिकित्सा कक्ष में उपचार किया जा रहै तथा 106 लोगों को ऑक्सीन की जरूरत पड़ रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में सोमवार को 2,23,463 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई। देश की 79.2 फीसदी आबाद को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, जबकि 78.6 फीसदी आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुकी है। वहीं 24.6 प्रतिशत आबाद को बूस्टर डोज दी जा चुकी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT