मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 2842 नए मामले, 31 मरीजों की मौत
मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 2842 नए मामले, 31 मरीजों की मौत Social Media
कोरोना वायरस

मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 2842 नए मामले, 31 मरीजों की मौत

News Agency

कुआलालम्पुर। मलेशिया (Malaysia) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) (कोविड-19) संक्रमण के 2842 मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,69,886 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार कोरोना (Corona) संक्रमण के नए मामलों में से 332 विदेशों से आए यात्री संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 2510 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसी दौरान 31 और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 31591 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस अवधि में कोरोना (Corona) महामारी से 2862 मरीज ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,98,613 तक पहुंच चुकी है। देश में अभी भी 39,682 सक्रिय हैं इनमें से 252 मरीज गहन देखभाल इकाई में हैं जबकि 134 मरीजों को सांस लेनेे में तकलीफ होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा है।

मलेशिया (Malaysia) में मंगलवार को लगभग 2,41,595 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसके साथ ही देश में कोरोना (Corona) की पहली डोज लेने वालों की पात्र आबादी 79.7 और दोनों डोज लेने वाले 78.5 प्रतिशत हैं तथा वहीं 21 प्रतिशत पात्र आबादी को बूस्टर डोज लग चुकी है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री खैरी जमालुद्दीन ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के चार मामले सामने आए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT