देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 33 हजार केस दर्ज
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 33 हजार केस दर्ज Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

Coronavirus Update : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 33 हजार केस दर्ज

Author : Sudha Choubey

Coronavirus Update : पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरल के संकट से जूझ रहा है। हर दिन कोरोना से संक्रमित लाखों केस सामने आ रहे हैं। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 33 हजार, 533 नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार चौथा दिन है कि, देश में 3 लाख से ज्यादा केस मिले। हालांकि, शनिवार की तुलना में चार हजार केस कम आए। देश में आज कल की तुलना में (4,171) कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,37,704 मामले आए थे।

पिछले 24 घंटे के कोरोना के नए केस :

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 3,33,533 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 525 लोगों की इस वायरस के चलते मौत हो गई। वहीं दो लाख 59 हजार 168 (2,59,168) लोग स्वस्थ भी हो गए।

भारत में कोरोना के कुल मामले :

सक्रिय मामले: 21,13,365

कुल रिकवरी: 3,63,01,482

कुल मौतें: 4,88,884

कुल वैक्सीनेशन: 1,61,16,60,078

ओमिक्रोन के कुल मामले: 10,050

भारत में ओमिक्राॅन के मामले :

एक तरफ जहां, कोरोना वायरस से संक्रमित मामले बढ़ते जा रहें हैं, वहीं कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भी अपने पैर पसार रखा है। भारत में ओमीक्रोन के केस भी 10 हजार के पार पहुंच चुका है। देश में अब तक 10,050 ओमिक्राॅन के मामले दर्ज़ किए गए हैं।

कोरोना सैंपल टेस्ट और वैक्सीनेशन के आंकड़े:

बताते चलें कि, देश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए सैंपल टेस्ट किए जाने का सिलसिला भी जारी है। वहीं इस वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,75,533 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,55,20,580 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT