जिले में पहली बार मिले 323 कोरोना संक्रमित मरीज, वर्ष 2020 का टूटा रिकार्ड
जिले में पहली बार मिले 323 कोरोना संक्रमित मरीज, वर्ष 2020 का टूटा रिकार्ड Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

जिले में पहली बार मिले 323 कोरोना संक्रमित मरीज, वर्ष 2020 का टूटा रिकार्ड

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ग्वालियर में पहली बार 323 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में वर्ष 2020 में भी मरीज सामने नहीं आए थे। कोविड मरीजों की इस संख्या ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। शहर में मरीज बढ़ऩे के साथ ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन और मास्क लगाना छोड़ दिया है। जिसके कारण मरीजों के आंकड़े थमने की जगह लगातार बढ़ रहे हैं। दूसरी ओर कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। वहीं 60 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं। दो मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है।

कोरोना घातक हो चुका है। इसलिए अब डरना जरूरी है। पिछले 8 दिन में 1379 लोग कोरोना की चपेट में आए,15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना की यह घातकता भयभीत करने वाली है। महामारी बता रही है कि अब सावधानी रखें, क्योंकि आपकी सावधानी ही आपको कोरोना से बचा सकती है। इस बार कोरोना पिछला रिकार्ड तो तोड़ ही चुका है अब बडा रिकार्ड बनाए उससे पहले सावधानी रखकर रोकें।

8 दिन में 15 लोगों ने गंवाई जान :

पिछले आठ दिन में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। लोग निमोनिया की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे और उन्हें कोरोना बताया जा रहा है। जिन 15 लोगों ने कोरोना के चलते जान गंवाई उनके लंग्स में संक्रमण ने तेजी से फैला और वह वेंटिलेटर पर पहुंचे पर उन्हें बचाया न जा सका।

10 फीसद पहुंची 8 दिन में संक्रमण दर :

जनवरी-फरवरी में संक्रमण दर 1 फीसद से नीचे आ चुकी थी। वह संक्रमण मार्च में 3.8 फीसद पहुंची और अप्रैल के 8 दिन में मार्च से तीन गुना अधिक होकर 10.4 फीसद पर जा पहुुंची। कोरोना का बढ़ता प्रभाव डराने वाला है। अब तक सबसे अधिक मरीज 8 अप्रेल को 298 पाए गए। इससे पहले इतना बड़ा आंकड़ा पहले नहीं देखा गया।

कोरोना की चाल आठ दिन में :

DateSampleInfectedHealthyActive CaseDeath RateDeath
1-Apr1421129426909.011
2-Apr1710120407647.011
3-Apr1520120658187.822
4-Apr1588146639019.10
5-Apr14031606899211.422
6-Apr179818169110410.011
7-Apr176922559126812.755
8-Apr204429845152014.533
Total13253137845110.415

अस्पताल के बेड भरने लगे :

आठ दिन में 13253 लोगों ने कोरोना की जांच कराई जिसमें 1379 लोग संक्रमित निकले। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1520 है। अपोलो व केडीजे फुल चल रहे हैं जबकि सुपर स्पेशियलिटी में 90 मरीज भर्ती हो चुके हैं। दो दर्जन मरीज जिला अस्पताल व कुछ अन्य अस्पतालों सहित कुल ढाई सौ मरीज कोरोना का इलाज ले रहे है।

इन क्षेत्रोंं में मिले संक्रमित :

महाराजपुर, शरद विहार, जीवाजी विश्वविद्यालय, जनकगंज, दीनदयाल नगर, आमखो पहाड़ी, पटेल नगर, समाधिया कॉलोनी, रविशंकरपुरम, रिसाला बाजार, आनंद नगर, गोपाल नगर, सिटी सेंटर, पंचवरटी कॉलोनी, कंपू, थाटीपुर, सत्यदेव नगर, आदित्य रेजीडेंसी, नितिन नगर, जीवाजी नगर, शिंदे की छावनी, थाटीपुर, इंद्रा नगर, शिवाजी नगर, न्यू नेहरू कॉलोनी, गोविंदपुरी, बलवंत नगर, चौहान प्याऊ, थाटीपुर कॉलोनी, गोले का मंदिर, माधव नगर, प्रसाद नगर; कटियाना मोहल्ला, दुर्गापुरी, न्यू कॉलोनी, बिरला नगर, बारादरी, भगत सिंह नगर, किछली का बाड़ा, रिसाला बाजार, रामकलां, शताब्दीपुरम, अनुपम नगर, सिरसोद, भगवान कॉलोनी, संकट मोचन नगर, सिद्धेश्वर नगर, सिंधी कॉलोनी, पुरानी रेशममिल, पिंटो पार्क कॉलोनी, सागर पैराडाइज, लोहिया बाजार, हजीरा, रणधीर कॉलोनी, गोवर्धन कॉलोनी, चार शहर का नाका, शिंदे की छावनी, हुरावली, गोले का मंदिर, रजनीगंधा अपार्टमेंट, हरीशंकर पुरम, विनय नगर सेक्टर-3, मंगल अपार्टमेंट, हनुमान नगर, हेम सिंह की परेड, जयेंद्रगंज, सनवैली, गोकुल अपार्टमेंट, त्रिवेदी अपार्टमेंट, आदित्यपुरम, नई सड़क, साहूपुरा, एमपीसीटी ब्हायज हॉस्टल, मंगल मारूति अपार्टमेंट, बीएसएफ टेकनपुर, गुड़ी गुड़ा का नाका, तारागंज, दाल बाजार, कोटेश्वर, एमपीसीडीईआरसी सिरोल रोड, हनुमान चौराहा, चिरवाई रोड, गोल पहाडयि़ा, निंबालकर की गोठ, आरमी बरई, सेवा नगर, खेड़ापति कॉलोनी, लक्ष्मीबाई अपार्टमेंट, कैलाश टॉकीज के पास सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।

इनका कहना है :

अब लापरवाही न करें कोविड नियमों का पालन करें और टीकाकरण कराकर कोरोना से बचें। मास्क लगाना न भूलें क्योंकि अभी मास्क ही वैक्सीन है। शारीरिक दूरी का पालन करें।
डॉ.मनीष शर्मा, सीएमएचओ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT