मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 3346 नए मामले
मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 3346 नए मामले Social Media
कोरोना वायरस

मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 3346 नए मामले

News Agency

कुआलालम्पुर। मलेशिया (Malaysia) में पिछले 24 घंटों में शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस (Corona Virus) (कोविड-19) संक्रमण में 3346 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 28,02,263 हो गई है और इस दौरान महामारी से 12 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 31,762 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना (Corona) संक्रमित नए मामलों में से 267 मामले विदेश से आए लोग संक्रमित पाए गए हैं और 3,079 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस बीच 3,052 लोग कोरोना (Corona) मुक्त हुए हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 27,29,943 हो गई है। देश में अभी भी कोरोना के 40,558 सक्रिय मामले हैं जिनमें 204 मरीज को गहन देखभाल इकाई में रखा गया है और 95 मरीजों को सांस लेने दिक्कत होने से उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

मलेशिया (Malaysia) में शुक्रवार को 2,36,104 लोगों को कोरोना (Corona) के टीके लगाए गए हैं। देश में कम से कम 79.7 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड की पहली डोज दी जा चुकी है और 78.6 प्रतिशत आबादी को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं 27.7 प्रतिशत पात्र आबादी को बूस्टर डोज लगाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT