देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,164 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,164 नए मामले Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

Corona Cases Update : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,164 नए मामले

Author : News Agency

नई दिल्ली। देश में दो दिनों से कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,164 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 607 लोगों की मौत हुई है। देश में बुधवार को 80 लाख 40 हजार 407 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,607 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 25 लाख 58 हजार 530 हो गया है। इस दौरान 34 हजार 159 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 11,398 बढ़कर तीन लाख 33 हजार 725 पहुंच गये हैं। इस दौरान 607 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,36,365 पहुंच गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर फिर से बढ़ कर 1.03 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घट कर 97.63 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 435 बढ़कर 53,695 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4,380 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,47,414 हो गयी है, जबकि 216 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,571 हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT