मध्यप्रदेश में कोरोना के 516 नए मामले, तीन की मौत
मध्यप्रदेश में कोरोना के 516 नए मामले, तीन की मौत  Social Media
कोरोना वायरस

मध्यप्रदेश में कोरोना के 516 नए मामले, तीन की मौत

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच आज 516 नए मरीज मिले तथा तीन नए मरीजों ने इस वैश्विक महामारी से अपनी जान गवां दी है। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 16,635 नए सेंपल जांचे गए, जिनमें 516 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर अब 3़ 1 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। वहीं, तीन नए मरीजों की इस बीमारी से मौत होने जाने के बाद प्रदेश भर में अब तक 3877 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते सक्रिय मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। वर्तमान में 3915 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है। इसके अलावा 309 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश भर में अब तक 2,58,251 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं।

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज भी सबसे अधिक मामले इंदौर में सामने आए। वहां 184 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी। इसके अलावा राजधानी भोपाल में भी कल की तुलना में नए मरीजों में इजाफा हुआ है। यहां 92 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। वहीं, जबलपुर में 30, ग्वालियर में 15, खरगोन में 19 उज्जैन में 19 रतलाम में 15 सहित अन्य जिलों में कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT