सात महीने बाद 10 हजार से कम हुए कोरोना संक्रमण के नये मामले
सात महीने बाद 10 हजार से कम हुए कोरोना संक्रमण के नये मामले Syed Dabeer - RE
कोरोना वायरस

सात महीने बाद 10 हजार से कम हुए कोरोना संक्रमण के नये मामले

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। देश में पिछले वर्ष जून के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के 10 हजार से कम नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी अवधि में महामारी को मात देने वालों की संख्या 15 हजार से अधिक रही। इस बीच देश में अब तक 20 लाख 23 हजार 809 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 9,102 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ छह लाख 76 हजार से अधिक हो गयी है। लगातार पांचवे दिन 15 हजार से कम और सात महीने बाद 10 हजार से कम कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 15,901 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 45 हजार 985 हो गयी। सक्रिय मामले 6,916 कम होकर 1,77,266 रह गये हैं । इसी अवधि में 117 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 587 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.90 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.66 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है।

केरल कोरोना रिपोर्ट :

केरल में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 2262 सक्रिय मामले कम हुए हैं और सबसे अधिक 5606 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 70,859 रह गये हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.19 लाख हो गया है जबकि 17 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3624 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

महाराष्ट्र कोरोना रिपोर्ट :

महाराष्ट्र में इस दौरान 1268 सक्रिय मामले कम हुए हैं जिससे कुल सक्रिय मामले 44,789 हो गये हैं। वहीं 3080 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद करीब 19.15 लाख हो गयी है जबकि 30 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50,815 हो गया है।

दिल्ली कोरोना रिपोर्ट :

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 1694 रह गयी है। वहीं पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,813 हो गयी है। दिल्ली में अब तक 6.21 लाख से अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

कर्नाटक कोरोना रिपोर्ट :

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 664 कम हुए हैं और इनकी संख्या 6865 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,200 हो गया है तथा अब तक 9.17 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

उत्तर प्रदेश कोरोना रिपोर्ट :

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 269 कम होकर 6813 रह गये हैं। इस महामारी से 8624 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.83 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु कोरोना रिपोर्ट :

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4813 रह गयी है तथा अभी तक 12,320 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8.18 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना कोरोना रिपोर्ट :

तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 3072 रह गये हैं और 1592 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.88 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल कोरोना रिपोर्ट :

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 6151 रह गये हैं और 10,122 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक करीब 5.52 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब कोरोना रिपोर्ट :

पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 2151 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.64 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5560 मरीजों की जान जा चुकी है।

मध्य प्रदेश कोरोना रिपोर्ट :

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 663 कम हुए हैं और इनकी संख्या 3508 रह गयी है तथा अब तक 2.46 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3791 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ कोरोना रिपोर्ट :

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 4896 रह गये हैं। राज्य में 2.88 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 13 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3630 हो गयी है।

गुजरात कोरोना रिपोर्ट :

गुजरात में सक्रिय मामले 4345 रह गये हैं तथा 4379 लोगों की मौत हुई है और 2.50 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार कोरोना रिपोर्ट :

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 42 सक्रिय मामले बढ़े जिससे कुल सक्रिय मामले 2359 हो गये। राज्य में कोरोना से 1483 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 2.55 लाख लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

अन्य प्रदेश कोरोना रिपोर्ट :

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3014, राजस्थान में 2760, जम्मू-कश्मीर में 1929, ओडिशा में 1906, उत्तराखंड में 1635, असम में 1078, झारखंड में 1064, हिमाचल प्रदेश में 973, गोवा में 762, पुड्डुचेरी में 645, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 369, चंडीगढ़ में 334, मेघालय में 146, सिक्किम में 133, लद्दाख में 129, नागालैंड में 88, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT