राजधानी में मिले कोरोना के 173 नए मरीज
राजधानी में मिले कोरोना के 173 नए मरीज  Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

Bhopal Corona: राजधानी में फिर मिले 173 नए केस, अब तक कुल मरीज 39,601

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। नए साल 2021 में भी कोरोना संकटकाल का दौर जारी है, बता दें कि मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है कोरोना संक्रमण काल के बीच बड़े रोकथाम और प्रयासों के बाद भी मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, फिर राजधानी भोपाल में 173 नए मरीज सामने आये हैं। बता दें कि भोपाल में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है, बल्कि इसके मामले फिर से बढ़ने लगे हैं।

राजधानी में कोरोना के मिले 173 नए मरीज :

बता दें कि फिर कोरोना संक्रम‍ितों की संख्या बढ़ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में 173 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं 2 की मौत भी दर्ज हुई हैं, कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लापरवाही का ही परिणाम है कि जो रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों से नए मरीज मिल रहे हैं।

जानें राजधानी की स्थिति :

राजधानी में भोपाल में अब कुल मरीजों की संख्या 39601 हो गई है वहीं 2 नए मौत के बाद भोपाल में कोरोना वायरस से कुल मरने वालों की संख्या 581 तक पहुंच गई है। वहीं, इस बीमारी से जंग जीतकर 163 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं, अब तक कुल 37022 मरीज ठीक हुए हैं।

भोपाल कोरोना बुलेटिन

  • नए मरीज मिले-173

  • कुल मरीज हुए-39601

  • नई मौत-2

  • कुल मौत - 581

  • ठीक हुए -163

  • कुल ठीक हुए -37022

  • अब तक हुई कुल जांच -500120

  • कुल एक्टिव केस-1998

बताते चलें कि नए साल में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए परस्पर उचित शारीरिक दूरी रखने का संकल्प लें। मार्केट, शॉपिंग काम्प्लेक्स, समारोहों में, सार्वजनिक स्थलों पर 6 फीट की दूरी बनाए रखे, कोरोना की चुनौतियों के चलते मानसिक या भावनात्मक समस्याएं नजर आने पर स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अपने जिला चिकित्सालय स्थित "मनकक्ष" में सलाह व उपचार ले सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन 18002330175 या 08046110007 पर कॉल लगाकर परामर्श ले सकते हैं।

नोवल कोरोना वायरस रोग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT