भोपाल कोरोना अपडेट
भोपाल कोरोना अपडेट  Syed Dabeer Hussain-RE
कोरोना वायरस

भोपाल कोरोना बुलेटिन: अनलॉक-5 के 26वें दिन थोड़ी राहत, मिले 167 नए मरीज

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। अनलॉक 5 में कोरोना मामलों की रफ्तार में कमी आई है, बता दें कि प्रदेश में हर दिन सामने आ रहे कोविड-19 के मरीजों की संख्‍या में अब लगातार गिरावट हो रही है।मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित के मामलों में कमी आई है, वहीं दूसरी तरफ राजधानी के कई क्षेत्रों से अब कम संक्रमित मरीज मिल रहे हैं इस बीच ही बीते दिन गुरुवार को कोरोना के 167 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

भोपाल में मिले 167 नए कोरोना मरीज :

अनलॉक 5 के 26वें दिन संक्रमण के नए मरीज मिले हैं। जहां संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है। मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में सोमवार को 167 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी खबर सामने आई हैं, राहत वाली बात ये रही कि 26वें दिन कम संक्रमित मिले, कोरोना मरीजों की स्थिति में सुधार हो रहा है।

भोपाल में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 23870 हो गई है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 21 हजार 600 से ऊपर जा पहुंचा है। हालांकि मौतों की बात करें तो राजधानी में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब तक 469 तक पहुंच गई है। भोपाल में अब तक कुल 21688 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

  • नए मरीज मिले-167

  • कुल मरीज- 23870

  • डिस्चार्ज हुए-209

  • कुल ठीक हुए-21688

  • कुल मौत-469

  • एक्टिव केस-1713

  • कुल जांच-323753

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT