भोपाल कोरोना अपडेट
भोपाल कोरोना अपडेट  Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

भोपाल कोरोना: एक दिन में मिले 218 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 2 की गई जान

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। चीन के वुहान से दुनिया भर में फैले कोविड-19 वायरस से निपटने के लिए भारत सहित तमाम देशों में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के जरिए कोरोना नाम की इस खतरनाक महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है, बता दें कि अब साल के अंत में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की बढ़त ने चिंता बढ़ा दी है।

भोपाल में फिर मिले इतने मरीज :

बता दें कि जहां मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी कमी आई थी, वहीं अब फिर से राजधानी में धीरे-धीरे केस बढ़ने लगे हैं, भोपाल में रोज मिल रहे दो सौ से ज्यादा कोरोना मरीज, अगर इस तरह केस आते रहे तो भोपाल की हालत ज्यादा चिंताजनक होगी। मिली जानकारी के मुताबिक अनुसार राजधानी भोपाल में एक साथ 218 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 2 और लोगों की जान चली गई।

भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 37992 :

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में तेजी से घातक संक्रमण बढ़ रहा है, वहीं भोपाल में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 37992 हो गई है तो वहीं 35399 मरीज अब तक स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट बढ़ते संक्रमण के साथ थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ रोकथाम के प्रयासों के बाद भी संक्रमण के मामले कम नहीं हुए हैं, अब कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

भोपाल कोरोना अपडेट

  • नए मरीज मिले-218

  • कुल मरीज हुए-37992

  • नई मौत-2

  • कुल मौत - 563

  • ठीक हुए -158

  • कुल ठीक हुए -35399

  • अब तक हुई कुल जांच -474941

  • कुल एक्टिव केस-2030

कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतें-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतें, भीड़ से बचें, मास्क का आवश्यक रूप से उपयोग करें। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब पूरे प्रदेश में जनजातीय आबादी का स्वास्थ्य सर्वेक्षण करवाया जाएगा, इन्हें हेल्थ कार्ड भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT