भोपाल में फिर मिले 229 नए केस
भोपाल में फिर मिले 229 नए केस  Syed Dabeer-RE
कोरोना वायरस

अनलॉक 4 : भोपाल में कोरोना की रफ्तार फिर तेज, शनिवार को 229 नए पॉजिटिव केस

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रोजाना आने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों का सिलसिला तेजी से बरकरार है, आज फिर राजधानी भोपाल में 200 के पार आंकड़े सामने आए हैं। अनलॉक 4 में आंकड़ों की बढ़त ने चिंता बढ़ा दी है।

भोपाल में आज मिले 229 नए केस :

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि राजधानी के कई क्षेत्रों में कोरोना का कहर लगातार जारी है, शनिवार को तेजी से मिले नए मरीज सामने आए हैं। राजधानी भोपाल में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ गई है। शनिवार को 229 नए पॉजिटिव केस आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 11265 तक पहुंच गया है।

शुक्रवार को मिले थे 182 नए मरीज :

बता दें कि कोरोना के बढ़ते कदम के बीच कल राजधानी में 1832 नए मरीज मिले थे, वहीं आज भोपाल में आये नए मरीजों की सोख्या ने चौंका दिया है। बताते चलें कि राजधानी में कल तक कोरोना मरीजों की संख्या कुल मरीज 11,447 थी, वहीं कुल 299 की मौत हो चुकी थी, लेकिन आज मरीजों और मौत का आंकड़ा बढ़ गया है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार :
बताते चलें कि भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का मामला थम नहीं रहा है। आज फिर राजधानी में चौंकाने वाले आंकड़े को आये हैं। भोपाल में लो-फ्लोर बसें शुरू हो चुकी हैं। जिससे आज कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़त हुई है। नए पॉजिटिव केस आने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11265 तक पहुंच गया है। वहीं कोरोना से अब तक 300 लोग भी जान गंवा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT