भोपाल कोरोना अपडेट
भोपाल कोरोना अपडेट Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

कोरोना अपडेट : अनलॉक-5 के तीसरे दिन भोपाल में मिले 245 नए पॉजिटिव मरीज

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी में कोरोना का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ रोकथाम के प्रयासों के बाद भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। अनलॉक 5 में भी अगर रोजाना संक्रमण के नए रिकॉर्ड बनते रहे तो राजधानी में कोरोना की संख्या तेजी से बढ़ जाएगी। वही भोपाल प्रदेश का सबसे ज्यादा संक्रमितों वाला शहर बन जाएगा।

राजधानी में मिले 245 नए मरीज :

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को कोरोना के 245 नए मरीज मिले है। कोरोना का संक्रमण अस्‍पतालों में भी तेजी से बढ़ते जा रहा है। वहीं पॉश कॉलोनियों में भी नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण सात महीने बीत जाने के बाद भी तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन की तरह अक्‍टूबर के तीसरे दिन ही तेजी से नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

नए मरीज इन क्षेत्रों से मिले हैं-

भाजपा कार्यालय से संबंधित एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

एम्स से 4 लोग, जीएमसी से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

टीबी अस्पताल से एक व्यक्ति, जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

सीएसपी ऑफिस टीटीनगर से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आई है।

रोहतास नगर खजूरी कला से 4 लोग,आराधना नगर से एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित मिले है।

चिनार फार्च्यून सीटी से एक ही परिवार के 4 सदस्य संक्रमित निकले है

अरेरा कॉलोनी में एक ही परिवार के 3 लोगों संक्रमित निकले हैं।

जाने राजधानी की स्थिति

प्रदेश की राजधानी में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जहां स्थिति बीते 7 महीने बाद भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ राजधानी में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस तरह शहर में अब तक 18424 मरीज मिल चुके हैं। वहीं 15538 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर रवाना हो चुके हैं। शनिवार तक शहर में 403 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। 2483 मरीज अब भी कोरोना से पीड़ि‍त हैं।

आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस के जारी कहर के बीच प्रदेश की राजधानी में 1से 3 अक्टूबर तक के नए नए -

-अनलॉक 5 के पहले दिन भोपाल में 272 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे।

-अनलॉक 5 के दूसरे दिन राजधानी में कोरोना ने बिगाड़ा फिर गणित, मिले थे 322 संक्रमित नए मरीज।

-अनलॉक 5 के तीसरे दिन राजधानीभोपाल मिले 245 नए मरीज मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT