कोरोना अपडेट : MP में फिर कोरोना ब्लास्ट
कोरोना अपडेट : MP में फिर कोरोना ब्लास्ट Social Media
कोरोना वायरस

कोरोना अपडेट : MP में फिर कोरोना ब्लास्ट, 24 घंटे में मिले इतने नए पॉजिटिव मरीज

Author : Priyanka Yadav

Madhya Pradesh Corona Update: एमपी में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार जोर पकड़ रही है, दिन प्रतिदिन तेजी से नए मामलों में बढ़त हो रही है और कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मध्य प्रदेश में एक साथ कोरोना के इतने नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।

MP में 24 घंटे में मिले इतने नए संक्रमित :

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है, 24 घंटे में 843 मरीज बढ़ गए हैं। रविवार को 2317 मरीज मिले थे, जबकि सोमवार को 3160 नए मरीज सामने आए। इसके साथ-साथ अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी 541 हो गई है।

चारों बड़े शहरों में हुआ कोरोना विस्फोट :

बता दें, 24 घंटे में प्रदेश के 48 जिलों में 3160 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, मध्यप्रदेश के चार जिलों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना विस्फोट हुआ है।

  1. इंदौर में 948 केस

  2. भोपाल में 562 केस

  3. ग्वालियर में 333 केस

  4. जबलपुर में 242 केस

इंदौर में मिले 948 नए पॉजिटिव मरीज :

इंदौर में सबसे ज्यादा 948 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इंदौर में लगातार तीसरे तीन दिन 618, 621 और 645 केस आने के बाद चौथे दिन आंकड़ा बढ़कर 900 के पार हो गया। शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाके भी चपेट में आ रहे हैं।

भोपाल में 562 मामले, ओमिक्रॉन का पहला केस :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 562 केस मिले है। इनमें 39 बच्चे हैं। वही भोपाल में 22 साल की लड़की के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोलार निवासी लड़की दिसंबर में US से लौटी थी। इसके अलावा कमलनाथ के OSD आरके मिगलानी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ग्वालियर में मिले 333 नए पॉजिटिव मरीज :

कोरोना की रफ्तार प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सोमवार को जीआर मेडिकल कालेज से 4079 लोगों की जारी हुई रिपोर्ट में 333 लाेग काेराेना संक्रमित पाए गए। इन संक्रमिताें में सीएसपी, न्यायाधीश, डॉक्टर, वकील,पुलिस के जवान आदि शामिल हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1263 हो चुके हैं।

जबलपुर में मिले 242 नए पॉजिटिव मरीज :

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक थाना प्रभारी समेत छह जवान कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सोमवार को प्रशासन द्वारा जारी 5 हजार 300 सैंपल की रिपोर्ट में पुलिस जवानों समेत कोरोना के 242 नए मरीज सामने आए। जिसके बाद जिले में इसके सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 865 हो गई।

आज फिर सीएम शिवराज ने बुलाई कोरोना समीक्षा बैठक :

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का तांडव जारी है, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज फिर मध्यप्रदेश की सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने दोपहर 3 बजे कोरोना समीक्षा बैठक बुलाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT