कोरोना का विस्फोट, 6 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कोरोना का विस्फोट, 6 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव Ajay Verma
कोरोना वायरस

बरही : कोरोना का विस्फोट, 6 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Author : Ajay Verma

बरही, मध्य प्रदेश। बरही में इन दिनों कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है पूर्व में संक्रमित पाए गए गुप्ता परिवार के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। उनके सैंपल लिए गए थे। रिपोर्ट आने पर बरही में एक साथ करोना का विस्फोट हुआ है जिसमें वार्ड क्रमांक 1 निवासी एक ही परिवार के पांच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वार्ड क्रमांक 7 निवासी मृत महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। बरही से लगभग 25 किलोमीटर दूर खितौली में एक 5 वर्षीय बालिका भी करोना संक्रमण की चपेट में आई है।

कोविड-19 संदेहास्पद की रिपोर्ट आई पॉज़िटिव :

बरही नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी मनोज गुप्ता आत्मज भगवत प्रसाद गुप्ता की पत्नी गिरजा प्रसाद गुप्ता उम्र 44 वर्ष कि अचानक मौत की खबर सुनकर संपूर्ण नगर अचंभित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज गुप्ता की पत्नी विगत कुछ दिनों से बीमार थी एवं नगर के ही दो चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज भी किया जा रहा था, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने कटनी की सलाह दी तथा कटनी के डॉक्टरों ने जबलपुर जाने हेतु निर्देशित किया, जिस पर जबलपुर जाते समय उनकी रास्ते में मौत हो गई। जबलपुर चिकित्सकों के द्वारा कोरोना संदिग्ध होने की स्थिति में उनके मृत शरीर को कोरोना रिपोर्ट आने तक जबलपुर में ही रखने का निर्णय लिया था। जिसकी रिपोर्ट आज शाम को पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के उपरांत मृत शरीर का अंतिम संस्कार जबलपुर में ही किया जाएगा। साथ ही उनके पति मनोज गुप्ता की तबियत बिगड़ने पर इलाज हेतु अस्पताल में ही एडमिट कर लिया गया है।

परिवार को किया क्वारंटाइन, निकाली जा रही कांटेक्ट हिस्ट्री :

कोरोना संक्रमण की जानकारी लगते ही संपूर्ण परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है, साथ ही कांटेक्ट हिस्ट्री भी तलाशी जा रही है। जानकारी के अनुसार मनोज गुप्ता की पुत्री की तबियत खराब होने के कारण उसे भी इलाज हेतु जबलपुर रिफर किया गया है। कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा सकता है। नगर परिषद के द्वारा कंटेनमेंट जोन में आवश्यक दवाइयों का छिड़काव व साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संपूर्ण बरही नगर में कोरोना संक्रमण की यह पहली मौत होने के कारण बरही में भय का माहौल व्याप्त है, उसके बावजूद भी लोगों में लापरवाही चरम पर है।

परिवार ने किया अपील, संपर्क में आए हुए सभी कराएं अपनी जांच :

बरही नगर में कोरोना संदेहास्पद की यह पहली मौत होने के कारण संपूर्ण प्रशासन व नगर आश्चर्यचकित है तथा शासन प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं करना चाहता। इसी कड़ी में संपूर्ण परिवार की कोविड-19 की जांच कराने तथा आज ही उनका सैंपल लेकर जांच हेतु भेजने का निर्णय लिया गया है। परिवार ने भी अपनी कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आम जनमानस से तथा संपर्क में आए हुए लोगों से बिना डरे तो कोविड-19 की जांच कराने हेतु अपील किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT