देश में कोरोना संक्रमण के 12 हजार से अधिक नए मामले
देश में कोरोना संक्रमण के 12 हजार से अधिक नए मामले Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

Corona Case Update : देश में कोरोना संक्रमण के 12 हजार से अधिक नए मामले

News Agency, राज एक्सप्रेस

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 12 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गए और 15,054 मरीज स्वस्थ हुए और 461 और मरीजों की मौत हो गई। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 98.23 फीसदी हो गई है।

देश में इस बीच बुधवार को 30,90,920 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब सात करोड़ 63 लाख 14 हजार से अधिक लोगों को कोविड टीके लग चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,885 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,43,21,032 हो गया है। इस दौरान 15,054 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,37,12,794 हो गई है।

सक्रिय मामले 2630 घटकर एक लाख 48 हजार 579 हो गये हैं। इसी अवधि में 461 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 59 हजार 652 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.43 फीसदी, रिकवरी दर 98.23 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 73698 है, वहीं 8484 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4881414 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में में 362 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 32598 हो गया है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 365 घटकर 18745 रह गये हैं जबकि 39 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 140313 हो गया है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 6455100 हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT