मध्यप्रदेश कोरोना न्यूज़
मध्यप्रदेश कोरोना न्यूज़ Syed Dabeer-RE
कोरोना वायरस

Corona Bulletin MP: संक्रमित 11903 के करीब,मृत्यु संख्या ने किया हैरान

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। महासंकट में कोरोना का तांडव तेजी से जारी है। इसी बीच मध्यप्रदेश कोरोना वायरस का गढ़ बनता जा रहा है, यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है और इसके कारण मौत के चौंकाने वाले आकड़े सामने आ रहे हैं। बता दें कि देशभर में वायरस तेजी से अपने पैर पसार चुका है और तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरोना के कहर से अस्थिर बनी हुई है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, बीते 24 घंटों के दौरान रविवार रात तक प्रदेश में कोरोना के 179 नए मामले सामने आए हैं। अब तक मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11903 है।

इंदौर में मिले 41 नए केस :

इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में रविवार को 41 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और कई लोगाें की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत की प‍ुष्टि हुई। इन्‍हें मिलाकर अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 197 हो गई है।

भोपाल में 47 नए केस सामने आए :

मध्यप्रदेश की राजधानी में तेजी से कोविड-19 पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या में अब तेजी से इजाफा होने लगा है। भोपाल में बीते 24 घंटों के दौरान रविवार रात तक 47 नए पॉजिटिव केस सामने आए। शहर में अब तक 83 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

उज्जैन में मिले 4 नए मरीज :

उज्जैन में अब कोरोना तेजी से अपने पैर पसार चुका है बता दें कि उज्जैन जिले में रविवार रात कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आये हैं, रविवार रात आई रिपोर्ट में कुछ नए इलाकों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब महाकाल की नगरी उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 839 हो गई है। जिले में अब तक 69 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं। साथ ही, 679 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमितों की दौड़ में प्रदेश बढ़ रहा आगे, जानिए पूरे हालात :

मध्यप्रदेश में कोरोना संकट की स्थिति- प्रदेश में कोरोना तेजी से कहर बरपा रहा है इंदौर 4329, भोपाल 2504, उज्जैन 839, मुरैना161, ग्वालियर286, सागर286, सिंगरोली 13, देवास 205,रीवा 42, बुरहानपुर 389, भिंड141, जबलपुर 348, सतना 24, डिंडोरी 30, मंदसौर 101, रतलाम133, सिवनी 4, शिवपुरी 22, उमरिया 10, विदिशा 42, आगर मालवा 16, अलीराजपुर 3, अनूपपुर 29, अशोकनगर 42, बालाघाट 17, बड़वानी 76, बैतूल 43, निवाड़ी 7, छतरपुर 49, छिंदवाड़ा 31, दमोह 29, दतिया 21, धार 143, गुना12, हरदा 24, होशंगाबाद 41, झाबुआ 15, खंडवा 284, खरगौन 240, मंडला 5, नीमच 416, पन्ना 26, रायसेन 91, दमोह 29, सीहोर 11, सीधी 17, शहडोल 16, शाजापुर 48, श्योपुर 63, टीकमगढ़ 22, नरसिंहपुर 26, कटनी 14

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT