Corona Cases in India
Corona Cases in India Priyanka Sahu -RE
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना की स्थिति, टॉप 10 राज्यों से बाहर हुआ मध्‍य प्रदेश

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया बुरी तरह से कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है। वहीं, भारत में भी यह बहुत तेजी से फैसला नजर आ रहा है। हालांकि, ख़ुशी की बात यह है कि, भारत में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। यानि जितने लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं, उनमें से काफी लोग कोरोना की जंग जीत कर अपने घरों को भी लौट रहे हैं। एक तरफ भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो, दूसरी तरफ ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। इसी के चलते कोरोना की चपेट में आये राज्यों में 5वें स्थान पर आने वाला मध्य प्रदेश अब टॉप 10 राज्यों की लिस्ट से बाहर हो गया है।

भारत में कोरोना का आंकड़ा :

आज भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7,20,346 पर पहुंच गया है। इनमे से एक्टिव मामले 2,59,926 है। इसके अलावा जो लोग ठीक (रिकवर्ड) होकर अपने घरों को पहुंच गए है उनका आंकड़ा 4,40,150 है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालो का आंकड़ा 20,174 है। बता दें, इन आंकड़ों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल है। यदि हम एक नजर उन मुख्य 10 राज्यों के नामों पर डालें, जिनमें कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे तेजी से बढ़ रहा है साथ ही रुकने का ही नाम नहीं ले रहा है। तो, वो राज्य निम्नलिखित है।

कोरोना के आंकड़ों के मामले में भारत के मुख्य 10 राज्य :

  1. महाराष्ट्र : कुल मामले 211987, एक्टिव मामले 87682, रिकवर्ड मामले 115262, मरने वालों की संख्या 9026

  2. तमिल नाडु : कुल मामले 114978, एक्टिव मामले 46836, रिकवर्ड मामले 66571, मरने वालों की संख्या 1571

  3. दिल्ली : कुल मामले 100823, एक्टिव मामले 25620, रिकवर्ड मामले 72088, मरने वालों की संख्या 3115

  4. गुजरात : कुल मामले 36858, एक्टिव मामले 8574, रिकवर्ड मामले 26323, मरने वालों की संख्या 1961

  5. उत्तर प्रदेश : कुल मामले 28636, एक्टिव मामले 8718, रिकवर्ड मामले 19109, मरने वालों की संख्या 809

  6. तेलंगना : कुल मामले 25733, एक्टिव मामले 10646, रिकवर्ड मामले 14781, मरने वालों की संख्या 306

  7. कर्नाटका : कुल मामले 25317, एक्टिव मामले 14382, रिकवर्ड मामले 10529, मरने वालों की संख्या 402

  8. वेस्ट बंगाल : कुल मामले 22987, एक्टिव मामले 6973, रिकवर्ड मामले 15235, मरने वालों की संख्या 779

  9. राजिस्थान : कुल मामले 20688, एक्टिव मामले 3949, रिकवर्ड मामले 16278, मरने वालों की संख्या 461

  10. अंदर प्रदेश : कुल मामले 20019, एक्टिव मामले 10860, रिकवर्ड मामले 8920, मरने वालों की संख्या 239

बाकि के अन्य राज्य :

  1. हरियाणा : कुल मामले 17504, एक्टिव मामले 3893, रिकवर्ड मामले 13335, मरने वालों की संख्या 267

  2. मध्य प्रदेश : कुल मामले 15284, एक्टिव मामले 3088, रिकवर्ड मामले 11579, मरने वालों की संख्या 617

  3. असम : कुल मामले 12523, एक्टिव मामले 4623, रिकवर्ड मामले 7883, मरने वालों की संख्या 14

  4. बिहार : कुल मामले 12140, एक्टिव मामले 3029, रिकवर्ड मामले 9014, मरने वालों की संख्या 97

  5. उड़ीसा : कुल मामले 9526, एक्टिव मामले 2992, रिकवर्ड मामले 6486, मरने वालों की संख्या 48

  6. जम्मू एंड कश्मीर : कुल मामले 8675, एक्टिव मामले 3219, रिकवर्ड मामले 5318, मरने वालों की संख्या 138

  7. पंजाब : कुल मामले 6491, एक्टिव मामले 1828, रिकवर्ड मामले 4494, मरने वालों की संख्या 169

  8. केरल : कुल मामले 5623, एक्टिव मामले 2252, रिकवर्ड मामले 3341, मरने वालों की संख्या 28

  9. Unasigned : कुल मामले 4913, एक्टिव मामले 4913, रिकवर्ड मामले , मरने वालों की संख्या

  10. छत्तीसग़ढ : कुल मामले 3305, एक्टिव मामले 647, रिकवर्ड मामले 2644, मरने वालों की संख्या 14

  11. उत्तराखंड : कुल मामले 3161, एक्टिव मामले 505, रिकवर्ड मामले 2586, मरने वालों की संख्या 42

  12. झारखण्ड : कुल मामले 2854, एक्टिव मामले 766, रिकवर्ड मामले 2068, मरने वालों की संख्या 20

  13. गोवा : कुल मामले 1813, एक्टिव मामले 745, रिकवर्ड मामले 1061, मरने वालों की संख्या 7

  14. त्रिपुरा : कुल मामले 1692, एक्टिव मामले 459, रिकवर्ड मामले 1219, मरने वालों की संख्या 1

  15. मणिपुर : कुल मामले 1390, एक्टिव मामले 656, रिकवर्ड मामले 734, मरने वालों की संख्या 0

  16. हिमाचल प्रदेश : कुल मामले 1077, एक्टिव मामले 304, रिकवर्ड मामले 750, मरने वालों की संख्या 10

  17. पांडिचेरी : कुल मामले 1011, एक्टिव मामले 517, रिकवर्ड मामले 480, मरने वालों की संख्या 14

  18. लद्दाख : कुल मामले 1005, एक्टिव मामले 168, रिकवर्ड मामले 836, मरने वालों की संख्या 1

  19. नागालैंड : कुल मामले 625, एक्टिव मामले 382, रिकवर्ड मामले 243, मरने वालों की संख्या 1

  20. चंडीगढ़ : कुल मामले 487, एक्टिव मामले 80, रिकवर्ड मामले 401, मरने वालों की संख्या 6

  21. दादरा एंड नगर हवेली एंड दमन एंड दिप : कुल मामले 400, एक्टिव मामले 222, रिकवर्ड मामले 175, मरने वालों की संख्या 0

  22. अरुणचल प्रदेश : कुल मामले 270, एक्टिव मामले 176, रिकवर्ड मामले 92, मरने वालों की संख्या 2

  23. मिजोरम : कुल मामले 197, एक्टिव मामले 64, रिकवर्ड मामले 133, मरने वालों की संख्या 0

  24. अंडमान और निकोबार : कुल मामले 141, एक्टिव मामले 67, रिकवर्ड मामले 74, मरने वालों की संख्या 0

  25. सिक्किम : कुल मामले 125, एक्टिव मामले 47, रिकवर्ड मामले 65, मरने वालों की संख्या 0

  26. मेघालय : कुल मामले 88, एक्टिव मामले 44, रिकवर्ड मामले 43, मरने वालों की संख्या 1

नोट : इन राज्यों के तहत आने वाले शहरों की जानकारी के लिए विजिट करें -www.covid19india.org

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT