भोपाल कोरोना बुलेटिन
भोपाल कोरोना बुलेटिन Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

भोपाल कोरोना बुलेटिन: राजधानी में कम हुआ कोरोना का कहर, मिले 70 नए मरीज

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार धीमी पड़ गई है, जिसके चलते अब भोपाल में कम पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, बता दें कि राजधानी भोपाल में जहां रोजाना 200 के पार नए मरीज मिल रहे थे, वहीं अब 100 से कम नए पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, भोपाल में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार में राहत मिली है।

भोपाल में मिले 70 नए मरीज :

भोपाल में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार में राहत मिली है, मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में कोरोना के 70 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संकट बीते कुछ दिनों से तेजी से बढ़ता ही जा रहा था लेकिन अब भोपाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है।

भोपाल कोरोना अपडेट

  • नए मरीज मिले-70

  • कुल मरीज हुए-41633

  • नई मौत-1

  • कुल मौत - 598

  • ठीक हुए -120

  • कुल ठीक हुए -39115

  • अब तक हुई कुल जांच -533978

  • कुल एक्टिव केस-1922

भोपाल में अब तक 39,115 मरीज ठीक :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या तेेजी से बढ़ रही है, शहर में कोरोना से ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या भी 39,115 पर पहुंच गई है, वहीं भोपाल में अब तक कुल मिलाकर कोरोना मरीजों की संख्या 41633 हो गई है, राजधानी में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब तक 598 तक पहुंच गई है।

भोपाल में वैक्सीनेशन का दूसरा दिन:

बताते चलें कि मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) अभियान के तहत राजधानी भोपाल में सोमवार को वैक्सीनेशन का दूसरा दिन है, आज राजधानी भोपाल के 12 सेंटर पर सुबह 9 बजे से वैक्सीन रजिस्टर्ड लोगों को लगना शुरू हो गई है, बता दें कि पहले फेज के पहले डोज के लिए 1200 लोगों को वैक्सीन लगनी थीं।

कोरोना से संपूर्ण सुरक्षा के लिए...पहला टीका लगने के बाद भी ये सावधानियां रखना न भूलें

  • 2 गज की दूरी रखें

  • मास्क या फेसकवर का इस्तेमाल करें

  • नियमित अंतराल में साबुन-पानी या सेनेटाइजर से हाथों की सफाई करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT