MP में बढ़ा कोरोना का कहर
MP में बढ़ा कोरोना का कहर Social Media
कोरोना वायरस

MP में बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए 1577 नए पॉजिटिव केस

Author : Priyanka Yadav

Madhya Pradesh Corona Update : प्रदेश में "कोरोना का कहर" जारी है। मध्य प्रदेश में सख्ती और नाइट कर्फ्यू के बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर मध्य प्रदेश में कोरोना के तेजी से नए मरीज मिले हैं, जिसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़त हो गई है

मध्यप्रदेश में मिले 1577 नए मरीज :

मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच पूरे प्रदेश में 24 घंटे में 1577 कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव केस मिले हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5044 पहुंच गई है।

इंदौर और भोपाल की स्थिति विस्फोटक :

बता दें, पूरे मध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल की स्थिति तो लगातार ही विस्फोटक रूप में नजर आ रही है। इंदौर की बात करें तो इंदौर में कोरोना वायरस के 618 और भोपाल की बात करें तो भोपाल में कोरोना वायरस के 347 नए मरीज मिले हैं।

इंदौर में मिले कोरोना के 618 नए मरीज

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना 618 नए मामले सामने आने के साथ यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,221 तक जा पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में यहां कुल 9,180 संदेहियों के सेम्पल जांचे जाने के साथ अब तक कुल 31,93,453 जांचे गए हैं। इनमें सामने आए कुल 1,56,151 संक्रमितों में से उपचार के बाद 1,52,533 संक्रमित स्वस्थ करार दिए गए हैं।

भोपाल में कोरोना के 347 नए मरीज मिले :

इधर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार फैलता जा रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में कोरोना के 347 मरीज मिले हैं। कुल 6623 सैंपल की जांच में इतने मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही भोपाल में सक्रिय मरीजों की संख्या 962 हो गई है।

सीएम शिवराज के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से अमल किया :

वहीं, मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार बैठक ले रहे हैं। सीएम शिवराज के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से अमल किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देश के बाद अब कोरोना के नियंत्रण एवं उपचार व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग एवं प्रबंधन के लिये वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT