कोरोना संकमण के पिछले 24 घंटे के नए मामलों का आंकड़ा
कोरोना संकमण के पिछले 24 घंटे के नए मामलों का आंकड़ा Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

देशभर में महामारी कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे के नए मामलों का आंकड़ा

Priyanka Sahu

Corona Update: देशभर में महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण बरकरार है, इसी बीच कोरोना (Corona) की तीसरी लहर के देश में दस्‍तक देने की संभावना जताई जा रही है। देश में कोरोना के नए मामलों में घट-बढ़ का दौर जारी है, लेकिन पहले जैसी मची तबाही अब धीरे-धीरे कम हो रही है। ऐसे में आज भारत में महामारी कोरोना से कितने नए लोग संक्रमित हुए और कितने ठीक हुए व कोरोना ने कितने लोगों की जान निगली, यहां देखें अपडेट...

पिछले 24 घंटे के कोरोना के नए केस :

देश में कोरोना के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों का आंकड़ा लाखों के करीब दर्ज हो रहा था, लेकिन अब हजारों के करीब ही नए मामले दर्ज हो रहे हैं। कोरोना के नए मामलों की रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से हर दिन सामने आती है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आज सुबह जारी हुई रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में मिले नए मामलों के आंकड़ाें पर एक नजर-

भारत में कोविड-19 के 27,254 नए मामले आए हैं और 219 नए लोगों की मौत हुई है एवं 37,687 नए लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

बताते चलें कि, देश में जो कोरोना के नए मामले आए हैं। वो सभी अलग-अलग राज्‍यों के हैं और इस दौरान देश में मिले पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के इन नए मामलों में सबसे अधिक केस केरल के हैं, इन मामलों में से कल केरल से 20,240 नए मामले और 67 मौतें दर्ज हुई हैं।

नए मामलों के बाद अब भारत में कोरोना मामलों का कुल आंकड़ा :

कुल मामले : 3,32,64,175

सक्रिय मामले : 3,74,269

कुल रिकवरी : 3,24,47,032

कुल मौतें : 4,42,874

कोरोना सैंपल टेस्ट और वैक्सीनेशन के आंकड़े :

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,08,247 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 54,30,14,076 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में 53,38,945 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ और अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 74,38,37,643 हो चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT