भोपाल कोरोना अपडेट
भोपाल कोरोना अपडेट Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

कोरोना अपडेट : भोपाल में फिर मिले 213 नए मरीज, अब तक कुल मरीज 20,244

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में कहर बन कर टूटा है, वहीं बता दें कि इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल में ये महामारी बढ़ती जा रही है। अनलॉक-5 के बीच प्रदेशभर में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या ने हर किसी को डरा दिया है। अब फिर प्रदेश की राजधानी में कोरोना के 213 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद भोपाल में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 20,244 हो गई है। वहीं, यहां अब तक कोरोना से 430 लोगों की मौत हो चुकी है।

आज भोपाल में मिले 213 नए केस :

राज्य की राजधानी में महामारी के एक दिन में ही तेजी से मामले सामने आ रहे हैं। बता दें अनलॉक 5 के 13वें दिन राजधानी में नए मरीज 213 से ज्यादा सामने आये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 213 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,244 तक पहुंच गयी है। राजधानी में संक्रमण मरीजों की संख्‍या और तेजी से बढ़ रही है, कोरोना वायरस अब तेजी से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना रहा है।

देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार

राजधानी में 213 सैंपल पॉजीटिव और 1280 सैंपल निगेटिव पाए गए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20़,244 हो गयी, जिनमें से 17,847 व्यक्ति अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 430 व्यक्तियों की मृत्यु हुयी है, राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक प्रभाव इंदौर और भोपाल जिले में है। लगभग सात माह से नागरिक कोरोना का प्रकोप झेल रहे हैं।

कल भोपाल में मिले थे 203 नए केस :

प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में कोरोना संक्रमण के मरीज फिर एक बार बढ़ने लगे हैं कल मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में 203 नए मरीज सामने आए थे। बता दें कि हर रोज दो सौ से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। भोपाल में महामारी कोरोना ने जबरदस्‍त आतंक मचा रखा है, बता दें कि अगर संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं हुई तो भोपाल प्रदेश का सबसे ज्यादा संक्रमितों वाला शहर बन जाएगा।

भोपाल- आज का अपडेट

  • नए मरीज मिले 213

  • कुल मरीजों की संख्या-20244

  • नई मौत -3

  • कुल मौत -430

  • अस्पतालों से डिस्चार्ज- 211

  • कुल ठीक -17847

  • कुल जांच- 293559

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT