भोपाल कोरोना अपडेट
भोपाल कोरोना अपडेट  Priyanka Yadav-RE
कोरोना वायरस

राजधानी भोपाल में फिर मिले 321 नए मरीज, कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या-33245

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी में रोजाना आने वाले खतरनाक संक्रमण के मामलों का सिलसिला बरकरार है, राजधानी में हर दिन 300 के पार नए मरीज मिल रहे हैं, वहीं संक्रमण काल के बीच बड़े रोकथाम और प्रयासों के बाद भी संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़त हो गई है।

भोपाल में मिले 321 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज:

मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में 321 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बता दें कि विशेषकर कोलार, शाहपुरा, हबीबगंज और बागसेवनिया थाना क्षेत्रों से नए मरीज मिल रहे हैं, इन क्षेत्रों में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं, यह आंकड़े दर्शाते हैं कि इन चारों क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पूरी तरह फैल चुका है।

अब तक कुल मरीज 33245

प्रदेश की राजधानी में अब कुल मरीजों की संख्या-33245 हो गई है वहीं कुल 525 लोग कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं।

भोपाल कोरोना अपडेट :

  • नए मरीज मिले -321

  • कुल मरीज हुए-33245

  • नई मौत-1

  • कुल मौत-525

  • ठीक हुए-288

  • कुल ठीक हुए -29645

  • जांच- 425366

  • ऐक्टिव केसों की संख्या-3075

आज की लापरवाही कल के लिए पड़ सकती है भारी :

आपकी आज की लापरवाही, कल के लिए भारी पड़ सकती है। इसलिए आपकी सावधानी में ही सुरक्षा है। मास्क का इस्तेमाल करें, 2 गज की दूरी रखें और नियमित अंतराल पर हाथ धोएं। बारातियों का अभिवादन गले लगकर नहीं, नमस्कार करके करें। विवाह आयोजनों के दौरान स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पूर्णत: पालन करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT