उज्जैन में फिर मिले 49 नए केस
उज्जैन में फिर मिले 49 नए केस Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

कोरोना का बढ़ता ग्राफ : उज्जैन में एक दिन में मिले 49 नए मरीज

Author : Priyanka Yadav

उज्जैन, मध्य प्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते नए मामले सामने आते जा रहे हैं। वही उज्जैन में दिन प्रतिदिन नए मामलों में बढ़त हो रही हैं। अब उज्जैन में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण फैलने से स्थिति बिगड़ती जा रही है। आज फिर उज्जैन में मिले 49 नए केस।

उज्जैन में 49 नए मामले आने के बाद संख्या में हुई बढ़त :

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 2279 हो गई जबकि इनमें से 1755 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी हेल्थ बुलेटिन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 904 प्राप्त सेंपलों की जांच में 49 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 45 उज्जैन के और जिले की नागदा खाचरोद तहसील के 1 एवं बड़नगर तहसील के 2 एवं घटिया का एक मरीज शामिल हैं।

उज्जैन कोरोना अपडेट

जानें उज्जैन की स्थिति :

मध्यप्रदेश के उज्जैन में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2279 तक पहुँच गई है। वहीं अब तक कोरोना से 83 लोगो की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि आज उज्जैन में 14 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं अब तक 1755 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब शहर में 441 एक्टिव मरीज हैं। जिले में अभी तक 77 हजार 371 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT