भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,664 नए मामले आए सामने
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,664 नए मामले आए सामने Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,664 नए मामले आए सामने, 35 लोगों की हुई मौत

Sudha Choubey

Corona Update: देश में कोरोना वायरस से जंग जारी है। हालांकि, कोरोना वायरस के मामले कम होने लगे हैं। शनिवार के मुकाबले आज देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। आइये देखते है कोरोना मामलों की आज की रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमितों के कितने नए केस मिले है और कितने लोगों की मृत्‍यु हुई है।

पिछले 24 घंटे के नए केस पर एक नजर:

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 5,664 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 34 हजार 259 हो गई है। जबकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4करोड़ 39 लाख 57 हजार 929 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 35 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 5,28,337 हो गई। इनमें संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद केरल में दर्ज किए गए 21 मामले भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि, देश में 15 सितंबर को कोरोना वायरस के 6 हजार 422 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान कोरोना से 5,748 लोग ठीक हुए हैं। जबकि, 34 मरीजों की मौत भी हुई थी। वहीं, 16 सितंबर को कोविड 19 के 6 हजार 298 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं बीते दिन यानी 17 सितंबर को 5 हजार 747 मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान 29 लोगों की मौत भी हुई थी।

वैक्सीनेश का आंकड़ा:

इसके अलावा मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में कोरोना वैक्सीनशन का दौर भी जारी है। साथ ही रोजाना कोरोना टेस्टिंग भी हो रही है। देश में अब तक 216 करोड़ 56 लाख 54 हजार 766 लोगों को कोरोना वायरस टीकाकरण किया जा चुका है, वहीं बीते 24 घंटे में 14 लाख 84 हजार 216 लोगों को कोविड 19 वैक्सीन की डोज लगाई गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT