Corona Update: भारत में कोरोना के नए मामलों में आई गिरावट
Corona Update: भारत में कोरोना के नए मामलों में आई गिरावट Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

Corona Update: भारत में कोरोना के नए मामलों में आई गिरावट, एक्टिव केसों की संख्या भी हुई कम

Sudha Choubey

Corona Update: भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। महामारी कोरोना वायरस से जुड़ी भारत के लिए आज राहत भरी खबर सामने आई है। आज देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, आज देश में कोरोना के 5 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटे के नए केस पर एक नजर:

कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की और से साझा की जाती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 4,369 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 20 लोगों की मौत हुई। इसमें से 4 करोड़ 39 लाख 30 हजार 417 लोग कोरोना से उबर भी चुके हैं। वहीं, कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 185 लोगों की मृत्यु हो चुके है।

वहीं, बीते 24 घंटे में 4,369 नए केस मिलने से देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,04,949 हो गई है, जबकि कोविड संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 5,28,185 पहुंच गई है। बता दें, एक दिन पहले एक्टिव केसों की संख्या 47,176 थी। इससे पहले बीते दिन सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण के 5,221 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 15 लोगों की मौतें हुई।

यह है कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा:

  • कुल मामले: 4,45,04,949

  • सक्रिय मामले: 46,347

  • कुल रिकवरी: 4,39,30,417

  • कुल मृत्यु: 5,28,185

  • कुल वैक्सीनेशन: 2,15,47,80,693

कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा:

आपको बता दें कि, सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। ऐसे में देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान अब भी तेजी से चल रहा है। पूरे देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 215 करोड़, 47 लाख, 80 हजार 693 तक पहुंच चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT