देश में कोरोना के आंकड़ें कभी कम कभी ज्यादा, देंखे 28 जुलाई तक के मामले
देश में कोरोना के आंकड़ें कभी कम कभी ज्यादा, देंखे 28 जुलाई तक के मामले Social Media
कोरोना वायरस

देश में कोरोना के आंकड़ें कभी कम कभी ज्यादा, देंखे 28 जुलाई तक के मामले

Author : Kavita Singh Rathore

Corona Update : आज देश का हर एक देशवासी कोरोना के साथ जीवनयापन करना सिख चुका है। क्योंकि, देश में जहां वेक्सिनेशन तेजी जारी है, वहीं, corona के मामलों की रफ्तार भी जारी है। हर दिन 40 हजार के आसपास मामले सामने आ ही रहे है। देश में एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है और कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि, मामलों में गिरावट के चलते आमजनता को थोड़ा आराम मिला है, क्योंकि अब पूरा देश खुल चुका है। इसके बाद इन दिनों मार्केट का हाल कुछ ऐसा है कि, मानों देश में कोई महामारी है ही नहीं। लोग लापरवाही बरतते नजर आते है न ही कोई मास्क लगता है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता है। यहीं कारण है कि, देश में अब भी मामले हजारों की तादात में सामने आ ही रहे हैं।

भारत में कोरोना के कुल मामले :

देश में कोरोना की दूसरी लहर द्वारा जम कर तबाही मचाने के बाद अब भी लगातार मामले सामने आ ही रहे हैं। जबकि, अब तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। सामने आ रहे मामलों और तीसरी लहर की आशंका के बीच यह अनुमान लगाना भी मुश्किल होगा कि, यह कोरोना नाम की आफत कब टलेगी। बहरहाल मामलों में हर दिन घट-बढ़ देखने को मिल रही है। वहीं, अब 'केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' द्वारा गुरुवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, आज भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 3,15,28,114 पर पहुंच गया है। इनमें से एक्टिव मामले 4,03,840 हैं। इसके अलावा जो लोग ठीक (रिकवर्ड) होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं उनका आंकड़ा 3,07,01,612 है। वहीं, कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 4,18,987 है। बता दें, इन आंकड़ों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं।

28 जुलाई तक सामने आए एक्टिव मामले :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार की सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, 'पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 43,509 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 38,465 रही और 507 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी बीच भारत में अब तक कुल 46,26,29,773 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से बीते दिन कुल 17,28,795 टेस्ट हुए। बता दें, कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच देश में रिकवरी रेट 97.38% आंका गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT