मप्र में पिछले 24 घंटे में मिले 1388 नए कोरोना पॉजिटिव
मप्र में पिछले 24 घंटे में मिले 1388 नए कोरोना पॉजिटिव Social Media
कोरोना वायरस

Coronavirus : मप्र में पिछले 24 घंटे में मिले 1388 नए कोरोना पॉजिटिव, तीन की हुई मौत

Author : Priyanka Yadav

Madhya Pradesh Corona Update : राज्य में कभी कम तो कभी ज्यादा की तादाद में संक्रमितों का मिलने का सिलसिला जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक अब मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1388 नए मरीज मिले हैं, वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 12,993 है।

एमपी में मिले 1388 कोरोना संक्रमित :

फिर एक बार मध्यप्रदेश में कोरोना के रोज मिलने वाले नए मरीजों की संख्या बढ़ गई है, बता दें, मप्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 74,167 टेस्ट किये गये हैं। जिसमें लगभग 1,388 पॉजिटिव केस आये हैं। वहीं, प्रदेश में तीन संक्रमितों की मौत भी हुई। ये मौतें इंदौर, जबलपुर व रायसेन में हुई है।

अब तक 10 लाख 30 हजार 261 लोगों को हो चुका कोरोना :

मध्यप्रदेश में अब तक 10 लाख 30 हजार 261 लोगों को कोरोना हो चुका है, इनमें से 10703 की मौत हो चुकी है और 10 लाख 6 हजार 565 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। अभी भी 12993 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं जो होम आइसोलेशन में और अस्पतालों में हैं।

कोविड का प्रकोप कम हो गया है परंतु ख़तरा पूरी तरह से टला नहीं है : CM

कल ही मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कोविड का प्रकोप कम हो गया है परंतु ख़तरा पूरी तरह से टला नहीं है। सावधानी ज़रूरी है, आर्थिक गतिविधियों पर लगायी रोक हटा ली गई है। लेकिन ज़रूरी है कि मास्क का उपयोग करें, अनावश्यक भीड़ से बचें।

कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रही सरकार-

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है, जिसकी वजह से प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है। बीते दिनों प्रदेश में जो ऑकड़े सामने आ रहे थे वो काफी डरावने थे। लेकिन अब प्रदेश में कोरोना वायरस के ऑकड़े में गिरावट देखने को मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT