भारत में कोरोना संक्रमण का कहर जारी- एक दिन में 14,256 मरीज पॉजिटिव
भारत में कोरोना संक्रमण का कहर जारी- एक दिन में 14,256 मरीज पॉजिटिव Social Media
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना संक्रमण का कहर जारी- एक दिन में 14,256 मरीज पॉजिटिव

Author : Priyanka Sahu

भारत। भारत में महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया है। तो वहीं, भारत में रोज ही नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, देश में कोरोना वायरस के केस पहले की तुलना से अब कम आ रहे हैं। आज 23 जनवरी को देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के कितने नए मामले सामने आए, यहां देखें पूरा अपडेट...

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज शुक्रवार सुबह जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार से अधिक नए मामले दर्ज हुए हैं। एक दिन (पिछले 24 घंटों) में कोरोना के 14 हजार 256 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और 152 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना की वर्तमान स्थिति :

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों के बाद अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,06,39,684 हो गई है। वहीं, अब तक देश में कोरोना वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 53 हजार 184 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर अब 1 लाख 85 हजार 662 है। इसके अलावा भारत में ठीक (रिकवर्ड) होकर डिस्चार्ज हुए कुल मामलों की संख्या 10,300,838 है।

कोरोना सैंपल टेस्‍ट की संख्‍या :

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, "भारत में कल (22 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19,09,58,119 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,37,095 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT