भारत में कम हो रहा कोरोना का कहर- 24 घंटे में कोरोना मिले 66,732 नए मामले
भारत में कम हो रहा कोरोना का कहर- 24 घंटे में कोरोना मिले 66,732 नए मामले Social Media
कोरोना वायरस

भारत में कम हो रहा कोरोना का कहर- 24 घंटे में मिले 66,732 नए मामले

Author : Priyanka Sahu

भारत। देश में वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है हर रोज नए आंकड़ों के साथ संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है, जिससे भारत देश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, कुछ दिनों से धीरे-धीरे कोरोना के मरीजों की संख्‍या घट रही है।

24 घंटे में कोरोना के नए केस :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह सामने आई जानकारी के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 66,732 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 816 लोगों की मौत हुई है एवं 71,559 मरीज ठीक हो गए हैं।

भारत में कोरोना का आंकड़ा 71 लाख के पार :

देश में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए नए मामलों के बाद अब संक्रमण के कुल मामलों में इजाफा होकर 71 लाख के पार हो गया है यानी कुल मामले 71,20,539 हो गए हैं। तो वहीं, इस वायरस के कारण मृतकों की संख्या भी बढ़कर अब कुल 1,09,150 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, इस समय देश में 8,61,853 लोगों का इलाज चल रहा है एवं अब तक 61,49,535 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त यानी इस वायरस को मात देने में कामयाब हो गए हैं।

  • देश में रिकवरी रेट बढ़कर 86.36% हो गया है।

  • पॉजिटिविटी रेट 6.7 प्रतिशत है।

  • डेथ रेट 1.53 प्रतिशत है।

  • तो वहीं, देश में कुल 12.1 प्रतिशत मामले एक्टिव हैं।

देश में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा :

इसके अलावा ICMR के मुताबिक, देश में हर रोज बड़ी संख्‍या में कोरोना टेस्‍ट हो रहे हैं। देशभर में रविवार को 9 लाख 94 हज़ार 851 कोरोना टेस्ट किए गए गए। तो वहीं, कोरोना जैसी महामारी के शुरू से लेकर अब तक 8 करोड़ 78 लाख 72 हज़ार 93 टेस्ट किए जा चुके हैं।

बताते चलें, भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है, जबकि कोरोना से दम तोड़ने वालों की संख्‍या के हिसाब से भारत तीसरे नंबर पर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT