भारत में कोरोना का फैलाव तीव्र-लगातार तीसरे दिन 75 हजार से ज्‍यादा नए केस Priyanka Sahu -RE
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना का फैलाव तीव्र-लगातार तीसरे दिन 75 हजार से ज्‍यादा नए केस

भारत में रोजाना कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, अब हाल ही में पिछले 24 घंटे की कोरोना महामारी की ताजा रिर्पोट आई है, जिसमें 76472 नए केस मिले और अब आंकड़ा 34 लाख पार निकल गया है।

Author : Priyanka Sahu

भारत। देश में लगातार कोरोना का विस्फोट जारी है, अब हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है और बीते कुछ दिनों में जिस रफ्तार के साथ कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं, उस हिसाब से एक-दो दिन में भारत अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। को‍विड-19 की बढ़ती तेज रफ्तार के बीच अब देश में लगातार तीसरे दिन 75 हजार से ज्‍यादा नए मरीज मिल रहे हैं।

एक दिन में कोरोना संक्रमण के न्‍यू केस 76 हजार से ज्यादा :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे (शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक) में कोरोना वायरस के 76472 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, साथ ही 1021 संक्रमितों की मौत हुई है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब कुल 34 लाख 63 हजार 973 मामले हो गए हैं, जिनमें 7 लाख 52 हजार 424 एक्टिव केस हैं और 26 लाख 48 हजार 999 लोग इस वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

  • भारत में रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.47 फीसदी हो गया है।

  • भारत में पॉजिटिविटी रेट 8.23 प्रतिशत है।

  • भारत में घातक कोरोना वायरस का मृत्‍यु रेट 1.80 है।

अगर देश में अब तक के कोरोना से जान जाने वालेे आंकड़े की बात करें तो ये कुछ मिलाकर 62,550 पहुंच गया है, फिलहाल भारत कोरोना से मौत के मामले में दुनियाभर में चौथे नंबर पर है, लेकिन दुनिया में रोजाना कोरोना के सबसे ज्यादा केस अब भारत में ही आ रहे हैं।

देश में अबतक 4 करोड़ कोरोना जांच :

देश में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे के बीच टेस्‍ट संख्‍या में भी इजाफा किया, पिछले दो हफ्तों में देशभर में 10 लाख से अधिक सैंपलोंं की जांच हुई है। देश में अबतक कुल 4 करोड़ कोरोना जांच पूरी हो चुकी हैं। भारत में पिछले हफ्ते शनिवार को पहली बार 10 लाख टेस्ट प्रति दिन परीक्षण क्षमता हासिल की गई थी, तब से रोजाना 8 से 10 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT