भारत में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 15,968 नए केस- 202 मरीजों की मौत
भारत में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 15,968 नए केस- 202 मरीजों की मौत Social Media
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 15,968 नए केस- 202 मरीजों की मौत

Author : Priyanka Sahu

भारत। भारत में महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है, क्‍योंकि रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की संख्‍या घटती जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण का ग्राफ में लगातार गिरवट दर्ज हो रही है। अब आज देश में पिछले 24 घंटों में कोराेना के कितने नए मामले सामने आए, यहां देखें पूरा अपडेट...

24 घंटों में COVID-19 के नए मामले :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज मंगलवार सुबह जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार से भी अधिक नए मामले दर्ज हुए हैं यानी एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 15 हजार 968 नए लोग कोरोना की चपेट में आकर पॉजिटिव पाए गए हैं और 202 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना का आंकड़ा :

वहीं, अब भारत में कोरोना के नए मामलों के बाद अब भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,04,95,147 पर पहुंच गया है। वहीं, देश में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मौत होने वाले मरीजों की कुल संख्या अब 1 लाख 51 हजार 529 हो गई है। राहत ही बात तो ये है कि, देश में एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं, इस समय देश में 2 लाख 14 हजार 507 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा जो लोग ठीक (रिकवर्ड) होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं उनका आंकड़ा 1,01,29,111 है। बता दें कि, इन आंकड़ों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं।

कोविड-19 सैंपल टेस्‍ट की संख्‍या :

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, ''भारत में कल (12 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18,34,89,114 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,36,227 सैंपल टेस्ट कल 12 जनवरी को किए गए हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT