दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण व मौत का सिलसिला जारी- ये हैं नए आंकड़े
दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण व मौत का सिलसिला जारी- ये हैं नए आंकड़े Social Media
कोरोना वायरस

दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण व मौत का सिलसिला जारी- ये हैं नए आंकड़े

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देशभर में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान जारी होने के बावजूद भी कोरोना के संक्रमण से जोरदार तबाही मची हुई है, शहर-शहर में हाहाकार मचा हुआ है। देश में कई राज्‍यों में कोरोना ने भयंकर रूप अख्तियार कर रखा, तो वहीं, देश की राजधानी दिल्‍ली में लॉकडाउन लागू होने के बाद भी एक दिन में 19 हजार 800 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। यहां देखें दिल्‍ली के नए मामलों का अपडेट।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के नए केस :

राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना के मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है, संक्रमण और मौतों का सिलसिला जारी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 19 हजार 832 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 341 लोगों की इस जानलेवा वायरस ने जान निगल ली है। दिल्ली में कोरोना के ये नए केस के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 12,92,867 हो गई। तो वहीं, इस वायरस से जंग जीतकर अब तक कुल 11,83,093 मरीज ठीक (रिकवर) हो चुके हैं। इसके अलावा कुल मत्यु का आंकड़ा 18,739 है, जबकि दिल्‍ली में सक्रिय मामले की संख्‍या 91,035 है।

देश में कोरोना के मामले :

तो वहीं, देशभर में कोरोना का खौफ इतना खतरनाक तरह से फैल रहा है कि, एक दिन के नए मामलों का आंकड़ा 4 लाख के पार निकल रहा है एवं रोजाना हजारों की तादाद में मरीजों की जान जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आज की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लाख 14 हजार 188 नए मामलों की पुष्टि हुई है और एक दिन में मौतों की संंख्‍या 3 हजार 915 दर्ज हुई है। देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,14,91,598 हाे गई है एवं कुल मौतों की संख्या 2,34,083 है। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,45,164 है और अब तक 1,76,12,351 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT