दिल्‍ली में महामारी कोरोना की रफ्तार धीमी- आज मिले 399 नए केस
दिल्‍ली में महामारी कोरोना की रफ्तार धीमी- आज मिले 399 नए केस  Social Media
कोरोना वायरस

दिल्‍ली में महामारी कोरोना की रफ्तार धीमी- आज मिले 399 नए केस

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में महामारी कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो गई है, क्‍योंकि आज की ताजा रिपोर्ट में दर्ज हुए नए मामले के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि, दिल्‍ली में कोरोना का प्रकोप कम हुआ है।

आज के नए मामले :

राजधानी दिल्ली में आज रविवार को कोविड-19 के 399 नए मामले सामने आये हैं। तो वहीं, इसी अवधि के दौरान इस घातक वायरस ने कोविड-19 से संक्रमित 12 नए मरीज़ों की जान निगल ली यानी मौत हो गई है। इसके अलावा अगर इस महामारी काे मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या की बात करें तो, आज 602 मरीज रिकवर हुए हैं।

दिल्ली में कुल मामलों की संख्या :

- दिल्ली में आज के नए मामलों के बाद अब संक्रमितों की कुल संख्या 6 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 6 लाख 30 हजार 200 हो गई है।

- इसके अलावा दिल्ली में अब तक इस वायरस से जंग जीतकर कुल 6,16,054 मरीज ठीक (रिकवर) हो चुके हैं।

- तो वहीं, अब तक दिल्ली में इस घातक वायरस कोरोना केे कारण मृतकों का आंकड़ा 10 हजार के पार होकर 10 हजार 678 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

- दिल्ली में एक्टिव मामले 3 हजार 468 है, जो अब तक के सबसे निचले स्तर पर यानी 0.55 फीसदी पर पहुंच गई है।

- दिल्ली में पहली बार रिकवरी दर 97.75 फीसदी पर पहुंची है, जो अब तक की सबसे ऊंची दर है।

- दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत की दर 1.69 फीसदी है।

दिल्‍ली में कोरोना सैंपल टेस्ट का आंकड़ा :

अगर दिल्ली के कोरोना सैंपल टेस्ट के आंकड़े पर नजर डाले तो, यहां 24 घंटों में कुल 77,600 टेस्ट हुए हैं और अब तक राज्य में कुल 93 लाख, 92 हजार, 354 सैंपल की जांच हो चुकी है। इनमें RTPCR टेस्ट की संख्या 45,116 है, जबकि, एंटीजन टेस्ट की संख्या 32,484 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT