दिल्‍ली में भी कोरोना का संक्रमण कम- 24 घंटे में मिले 4000 के करीब नए केस
दिल्‍ली में भी कोरोना का संक्रमण कम- 24 घंटे में मिले 4000 के करीब नए केस Social Media
कोरोना वायरस

दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 600 के करीब मिले नए केस

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष जारी है, बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन के साथ ही कड़ाई भी की जा रही है। तब जाकर देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कंट्रोल में आई है। तो वहीं, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना के नए ममालों में गिरावट दर्ज हो रही है। ऐसे में एक नजर डालें पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्‍ली में मिले कोरोना मामलों के नए आंकड़ों पर...

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के नए केस :

देश की राजधानी दिल्‍ली में भी महामारी कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन लगाया गया, साथ ही वैक्‍सीनेशन भी हो रहा है। इन सबके चलते दिल्ली की स्थिति तेजी से सुधरती जा रही है और दिल्ली में आज पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 600 के करीब यानी 648 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1 हजार 622 लोग डिस्चार्ज हुए और 86 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। 24 घंटे नए मामले के बाद अब कुल मामलों की संख्‍या इस प्रकार है-

  • दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या - 14,26,240

  • दिल्ली में कोरोना के कुल रिकवरी केस - 13,90,963

  • दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले - 11,040

  • दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल मौतें - 24,237

देश में कोरोना के केस :

अगर देशभर के कोरोना मामले की बात करें तो आज स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 52 हजार 734 नए मामले आए हैं और 3 हजार 128 नए लोगों की मौत हुई है एवं 2 लाख 38 हजार 022 नए लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,80,47,534 हुई। मौतों की संख्या 3 लाख 29 हजार 100 हो गई है और 2,56,92,342 कुल डिस्चार्ज मामलों की संख्या है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,26,092 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT