गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की घातक कोरोना वायरस से मौत
गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की घातक कोरोना वायरस से मौत Social Media
कोरोना वायरस

गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की घातक कोरोना वायरस से मौत

Priyanka Sahu

गोवा, भारत। भारत में प्राणघात कोरोना वायरस की महामारी की आफत से अब दिन ब दिन हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। आम लोगों के अलावा अब जन-प्रतिनिधि भी इस बीमारी के शिकार होने के बाद दम तोड़ रहे हैं और इस बार गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेश अमोनकर की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई है।

अमोनकर की कोविड-19 से मौत :

बताया गया है कि, 68 वर्षीय गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेश अमोनकर कोरोना संक्रमित होने के बाद 21 जून को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वे इस घातक बीमारी से जंग नहीं लड़ पाए और सोमवार शाम को उनकी मौत हो गई। इस बारे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने भी गोवा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमोनकर की कोविड-19 से मौत की पुष्टि की।

विश्वजीत राणे ने ट्वीट में लिखा :

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं, सुरेश अमोनकर की मौत कोविड-19 की वजह से हुई। भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

जानकारी अनुसार, ''अमोनकर को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद मारगाओ स्थित ईएसआई अस्पताल में जून के आखिरी हफ्ते में भर्ती कराया गया था। पिछले कई दिनों से उनकी हालत गंभीर थी।''

CM सावंत ने जताया दुख :

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर अपने शोक संदेश में कहा "भाजपा गोवा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष और गोवा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. सुरेश अमोनकर के निधन से गहरा दुख हुआ। गोवा राज्य में उनका अहम योगदान है और इसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। शोक संतप्त परिवार के प्रति मैं हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT