ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन Raj Express
कोरोना वायरस

ग्वालियर: गर्भवती स्टाफ नर्स, निगम कर्मचारी सहित 160 मरीज कोरोना पॉजिटिव

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • चार दिन में तीन बार एक सैकड़ा से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने

  • लॉक डाउन के बावजूद लोग नहीं कर रहे नियमों का पालन

  • जीआरएमसी ने 155 एवं जिला अस्पताल ने 5 मरीजों की रिपोर्ट बताई पॉजिटिव

  • 16 दिन में पांचवी बार एक सैकड़ा से अधिक मरीज आए सामने

  • कोरोना से अब तक 7 लोगों की जा चुकी है जान

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को 160 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है । यह आंकड़ा डराने वाला है। पिछले चार दिन में तीन से अधिक बाद एक सैकड़ा से अधिक मरीज पॉजीटिव आए हैं, जबकि जुलाई माह में पांचवी बार शतक लगा है। मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित किया है, लेकिन इससे रोक लगती नहीं दिख रही। पॉजीटिव आने वालों में गर्भवति नर्स, इंसीडेंट कमांड सेंटर के कम्पयूटर ऑपरेटर सहित अन्य लोग शामिल हैं।

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ने गुरूवार को ग्वालियर जिले के 156 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की है। इसमें से एक मरीज दूसरे जिले का निवासी निकला। वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल द्वारा पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव बताई है। इसे मिलाकर कुल 160 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। लगातार पॉजिटिव आ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने 21 जुलाई तक कर्फ्यू घोषित किया है और सख्ती बरती जा रही है। अगर इसी तरह पॉजिटिव मरीज सामने आते रहे हालात विस्फोटक हो जायंगे। अब तक जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1525 हो गई है। पॉजीटिव आए मरीजों में गर्भवति स्टाफ नर्स, इंसीडेंट कमांड सेंटर 20 एवं 60 के दो कम्पयूटर ऑपरेटर शामिल हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से सभी परेशान हैं। लेकिन अभी इससे राहत मिलती नहीं दिख रही।

इन इलाकों के निवासी आए पॉजिटिव :

सिंधी कॉलोनी, ढोली बुआ का पुल, कारोपाली माता मंदिर, हुरावली, मुरार, कोटेश्वर कॉलोनी, पटेल पेट्रोल पंप, सनातन धर्म मंदिर, सेेकेंड बटालियन, जती की लाईन, पिंटो पार्क, गोविंद पुरी, सरस्वती नगर, भगवती कॉलोनी, फालका बाजार, गोले का मंदिर, बिरला नगर, हजीरा, दर्पण कॉलोनी, आदित्य पुरम, कृष्ण नगर, कुंज विहार, गदाईपुरा, कवि नगर, तिकोनिया मुरार, शताब्दी पुरम, घासमण्डी, न्यू साकेत नगर, रेलवे कॉलोनी, आनंद नगर, जोशियाना मौहल, रसूलाबाद, शिंदे की छावनी, मेजर कॉलोनी, नाका चन्द्रवदनी, झूलेलाल कॉलोनी, कदम साहब का बाड़ा, सिकंदर कम्पू, जीवाजी गंज, सिटी सेंटर, पारस विहार, तेली की बजरिया, जेएएच कैम्पस, संजू कॉम्पलेक्स, खेड़ापति कॉलोनी, मरीज माता महलगांव, डोंगर पुर, लोहामण्डी, गौसपुरा नंबर 1, चार शहर का नाका, मोहनपुर, मामा का बाजार, माधौगंज थाना, बैंक ऑफ बडौदा, खेपाति पीएनटी कॉलोनी आनंद नगर सहित अन्य।

निजी अस्पतालों में भर्ती हो सकेंगे मरीज :

कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार दिलाने के उद्देश्य से प्रशासन ने एक और निर्णय लिया है। इसमें पॉजिटिव आए मरीज अगर चाहें तो निजी अस्पताल में भर्ती होकर उपचार ले सकते हैं। जो लोग सक्षम हैं यह सुविधा उनके लिए दी गई है। जो मरीज निजी अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाहते उनका उपचार सरकारी अस्पतालों में किया जाएगा।

घर पर भी ले सकते हैं स्वास्थ्य लाभ :

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए एक और रियायत दी गई है। अगर पॉजिटिव आए मरीज में किसी तरह के लक्षण नहीं है और उनके घर में व्यवस्था है तो वह अस्पताल न जाकर घर पर रह सकते हैं। इसके लिए मरीज वीडियो कॉलिंग कर प्रशासन द्वारा जारी किए गए डॉक्टरों के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। घर पर रहने के दौरान किस तरह की सावधानी बरतनी हैं इसकी जानकारी वीडयो कॉल पर मिल जायेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT