ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन Raj Express
कोरोना वायरस

ग्वालियर कोरोना बुलेटिन : सीआरपीएफ कैम्प में एक साथ मिले 55 संक्रमित

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शहर में कोरोना संक्रमितों के निकलने का क्रम शनिवार को भी जारी रहा। अगस्त माह के पहले ही दिन शहर में कोरोना संक्रमितों का बड़ा आंकड़ा सामने आया है। शनिवार को 124 नए मरीज मिले हैं। शहर के अन्य स्थानों के साथ कोरोना महामारी ने सीआरपीएफ के जवानों को अपनी चपेट में ले लिया है।

पनिहार स्थित सीआरपीएफ कैंप में 55 जवान संक्रमित मिले हैं। इससे पहले यहां सप्ताह के आरंभ में 30 जवानों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। अगस्त माह के पहले सप्ताह में ही दो बड़े त्यौहार है। जिसके चलते एहतियात के तौर पर शहर में लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद शनिवार को बड़ी संख्या में संक्रमित मिलेने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। यहां बता दें कि मार्च माह में शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मरीज मिला था। इसके बाद जून माह तक संक्रमितों के मिलने की रफ्तार धीमी ही रही। जो मरीज मिले उनमें से अधिकांश की ट्रेवल हिस्ट्री थी। जिसके चलते प्रशासन भी कम चिंतित था। वहीं गत माह जुलाई के पहले दिन से बड़ी संख्या में संक्रमितों के सामने आने का सिलसिला अब तक जारी है। मार्च से जून तक शहर में महज 402 मरीज मिले, वहीं 1 से 31 जुलाई के बीच पूरे माह में 1947 नए मरीज सामने आए हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ इस माह मौतों के आंकड़े भी बढ़े। जुलाई में 16 मरीजों की मौत हुई है।

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • शनिवार को भेजे गए नॉर्मल सेम्लप 445

  • शनिवार भेजे गए पूल सेम्पल 236

  • शनिवार भेजे गए सैंपल संख्या 681

  • अब तक भेजे गए पूल सेम्पल 14414

  • अब तक भेजे गए कुल सैंपल 61263

  • शनिवार डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 66

  • अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 1783

  • शनिवार आई रिपोर्ट में सैम्पलों की संख्या 562

  • शनिवार मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 124

  • एक्टिव केस 634

  • अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 2431

  • आज कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 0

  • अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 14

  • कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 670

  • कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 340

  • संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7437

  • होम क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 66027

यहां मिले संक्रमित :

सीआरपीएफ, केंद्रीय जेल, जौरा,न्यू गायत्री नगर, गणेश कॉलोनी, सुरेश नगर, ग्रीन एमराल्ड, कुंज विहार, हजीरा, आरके पुरी थाटीपुर, जनकगंज, एमपीईबी ऑफिस, लोहिया बाजार, सिंधिया नगर, शिंदे की छावनी, केशव विहार मुरार, जटार साहब की गली लक्ष्मीगंज, श्रीराम कॉलोनी, महादिक की गोठ, आनंद नगर ऐ ब्लॉक, 14 वीं बटालियन, गुड़ा कंपू, सिकंदर कंपू, गणेश कॉलोनी चार शहर का नाका, एसएएफ कॉलोनी कंपू, रोशनी नगर, डबरा, गोहद , ईदगाह कंपू, नाका चंद्रवदनी, सेवा नगर, दुर्गा कॉलोनी, बहोड़ापुर, गुरुकृपा अपार्टमेंट, प्रधान साहब का बाड़ा, अशोक कॉलोनी मुरार, रानीपुरा, चार शहर का नाका, रानीपुरा, रेशम मिल, लाइन नं 1, लक्ष्मण पुरा, शील नगर अंबेडकर पार्क, महाराजपुरा, गौसपुरा नं 1, चन्दन नगर, न्यू कॉलोनी नं 2, गिरवाई नाका, चौहान मन्दिर वार्ड 8 सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT