ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन Raj Express
कोरोना वायरस

ग्वालियर : 164 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 106 हुए डिस्चार्ज

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को जिले में 164 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। पॉजीटिव आए मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं जिले वासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि जिस प्रकार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ठीक उसी प्रकार कोरोना मरीज कोरोना को हराकर घर को वापसी कर रहे हैं। शनिवार को 106 लोग स्वास्थ होकर घर को रवाना हुए हैं। कोरोना से उपचार के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ा है।

कोरोना संक्रमण की गति प्रदेश के साथ जिले में भी लगातार बढ़ रही है। सरकार एवं प्रशासन द्वारा इस महामारी के प्रसार पर नियंत्रण पाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसके बाद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। कोरोना संक्रमण के तेजी से प्रसार का मुख्य कारण है। इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का सही से पालन नहीं करना। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही लोगों में इसके प्रति लापरवाही भी बढ़ती जा रही है। बाजारों में निकलने वाले लोग अक्सर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं। वहीं कई लोग पुलिस को देखकर मास्क पहन लेते हैं। पुलिस की नजर से दूर जाते ही मास्क को हटा लेते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों को सेनिटाइज, मास्क आदि नियमों के प्रति लोगों की इस लापरवाही संक्रमण के प्रसार का एक मुख्य कारण है।

प्रेस फोटोग्राफार की कोरोना से मौत :

कोरोना से अब मीडिया के लोगों की जान जाना शुरू हो गई है। शनिवार को कोरोना से एक प्रेस फोटो ग्राफर की जान चली गई। ढोलीबुला पुल अशोक कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय विवेक नार्ले 11 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे और सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती थे और 12 सितंबर को शाम 5.40 बजे इनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT