ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

Gwalior : प्रभारी मंत्री सिलावट, नगर निगम आयुक्त सहित 570 मिले कोरोना संक्रमित

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को 4078 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें 570 को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित मिले मरीजों में नगर निगम आयुक्त भी शामिल हैं। वहीं तीन दिन पहले जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ग्वालियर दौरे पर आए थे। उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया तथा अस्पतालों का निरीक्षण किया था। इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई पदाधिकारी सहित प्रशासनिक अफसर भी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री के पॉजिटिव आने से भाजपा पदाधिकारी सहित प्रशासनिक अफसरों में खलबली मच गई है।

10 जनवरी को जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जिले का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण किया, बैठक ली और लोगों से संवाद किया था। शुक्रवार को जब प्रभारी मंत्री के संक्रमित होने की जानकारी लोगों को मिली तो लोगों में खलबली मच गई, क्योंकि प्रभारी मंत्री के साथ भाजपा पदाधिकारियों सहित प्रशासनिक अफसारों ने भाग लिया था। इससे अब वह गफलत में पढ़ गए हैं जांच कराएं या नहीं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जांच रिपोर्ट में 4078 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें 570 संक्रमित निकले हैं। वहीं 141 मरीज स्वस्थ होकर घर को रवाना हुए हैं।

केन्द्रीय मंत्री के निर्देश भी हवा, नहीं हो रहीं दस हजार जांचें :

कोरोना महामारी की तीसरी लहर का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है। अधिक से अधिक लोगों की संदिग्ध मरीजों की जांच हो इसके लिए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया था कि कोरोना के सैंपलिंग बढ़ाई जाए, लेकिन स्वास्थ्य विभाग केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के आदेश का पालन न करते हुए सेंपलिंग की संख्या में इजाफा नहीं किया है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने जितने सैंपल प्रतिदिन करने के आदेश दिए थे, स्वास्थ्य विभाग उसके 50 फीसदी लोगों के सेंपल की भी जांच नहीं कर रहा है। केन्द्रीय मंत्री निर्देश के मुताबिक प्रतिदिन ग्वालियर जिले में कम से कम 10 हजार संदिग्ध मरीजों के सेंपल जांच किए जाने चाहिए, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन दिनों प्रतिदिन 4 हजार से 5 हजार लोगों की जांच कर पा रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरेाना की तीसरी लहर का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है अगर जितने लोगों की जांच के आदेश दिए गए हैं उतने लोगों के सेंपल जांच के लिए जांएगे तो ग्वालियर जिले में एक दिन एक हजार मरीज संक्रमित निकल सकते हैं।

संक्रमण की रतार पर एक नजर :

  • 01 जनवरी को 3410 सेम्पल 06 संक्रमित 14 एक्टिव केस

  • 02 जनवरी को 2011 सेम्पल 09 संक्रमित 23 एक्टिव केस

  • 03 जनवरी को 2446 सेम्पल 22 संक्रमित 45 एक्टिव केस

  • 04 जनवरी को 2372 सेम्पल 58 संक्रमित 103 एक्टिव केस

  • 05 जनवरी को 3382 सेम्पल 87 संक्रमित 189 एक्टिव केस

  • 06 जनवरी को 3442 सेम्पल 142 संक्रमित 330 एक्टिव केस

  • 07 जनवरी को 2893 सेम्पल 111 संक्रमित 435 एक्टिव केस

  • 08 जनवरी को 4082 सेम्पल 280 संक्रमित 702 एक्टिव केस

  • 09 जनवरी को 5379 सेम्पल 291 संक्रमित 989 एक्टिव केस

  • 10 जनवरी को 4079 सेम्पल 298 संक्रमित 1263 एक्टिव केस

  • 11 जनवरी को 4398 सेम्पल 502 संक्रमित 1697 एक्टिव केस

  • 12 जनवरी को 4022 सेम्पल 584 संक्रमित 2193 एक्टिव केस

कोरोना फैक्ट फाइल :

  • अभी तक लिए गए सेंपल : 1119032

  • अभी तक निकले संक्रमित : 56179

  • कोरोना से हुई मौत : 732

  • गुरूवार को जांच के लिए भेजे सेंपल : 4003

  • एक्टिव माइक्रो कांटेंन्टमेंट क्षेत्र : 118

  • गुरूवार को डिस्चार्ज हुए : 141

परमर्श, सुझाव के लिए इन पर करें संपर्क :

  • डॉक्टर से वीडियो कॉल पर परामर्श - 7089003193

  • निशुल्क मेडिसन किट के लिए 0751-2646605,06,07,08

  • वॉट्सअप पर रिपोर्ट हासिल करने 0751-2646608

  • आपात कालीन हेल्पलाइन, एंबूलेंस 0751-2646609

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT