ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन Raj Express
कोरोना वायरस

ग्वालियर कोरोना बुलेटिन : कोरोना का कहर जारी, 1963 में से 78 मिले संक्रमित

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को 1963 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेम्पलों की जांच की गई। इसमें 78 को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। वहीं उपचार के दौरान एक मरीज ने दम तोड़ा दिया।

वहीं देश और दुनिया में कोरोना तेजी से वापसी कर रहा है। कुछ देशों में तो फिर से लॉकडाउन की स्थिति बन चुकी है। दिल्ली में भी कोरोना तेजी से फैलने लगा है। ग्वालियर में भी संक्रमण दर बढ़ चुकी है। कोरोना के शिकार सबसे अधिक युवा बन रहे हैं, क्योंकि वह रोजगार की तलाश में घर से बाहर निकलते हैं और कोरोना के शिकार बन जाते ,पर परेशानी यह है कि यही युवा अब कोरेाना के कैरियर भी बन रहे हैं। इस बार तेजी से फैल रहा कोरोना घातक होता जा रहा है।

पांच दिन लिए गए सेम्पलों के आंकड़े :

  • 23 नवंबर को 760 रैपिड सेम्पल और 600 आरटीपीसीआर के सेम्पल

  • 24 नवंबर को 820 रैपिड सेम्पल और 774 आरटीपीसीआर के सेम्पल

  • 25 नवंबर को 620 रैपिड सेम्पल और 716 आरटीपीसीआर के सेम्पल

  • 26 नवंबर को 600 रैपिड सेम्पल और 600 आरटीपीसीआर के सेम्पल

  • 27 नवंबर को 900 रैपिड सेम्पल और 455 आरटीपीसीआर के सेम्पल

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • शनिवार को भेजे गए कुल सेम्पल -1700

  • शनिवार को डिस्चार्ज किए व्यक्ति - 92

  • शनिवार को जांच किए सेम्पलों की संख्या - 1963

  • संक्रमित मिले - 78

  • बचे हुए एक्टिव केस - 838

  • शनिवार को मृत मरीजों की संख्या - 1

  • कुल एक्टिव कंटेन्टमेंट क्षेत्र - 54

इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित :

हजीरा, पटेल नगर, थाटीपुर, महलगांव, नेहरू कॉलोनी, बेहट, मकोड़ा, रानी महल, रायपुर घाटीगांव, सुरेश नगर, विनय नगर, आमखो, सैनिक कॉलोनी, तानसेन नगर, गणेश कॉलोनी नया बाजार, शिंदे की छावनी, अलकापुरी, गुड़ा कंपू, मुरार, सेंट्रल जेल, तानसेन नगर, समाधिया कॉलोनी, माधौगंज, बीएसएफ एकेडमी, आदर्श कॉलोनी, मिलेनियम प्लाजा, पॉम रेजीडेंसी, दीनदयाल नगर, 13 बटालियन, ललितपुर कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी, बलवंत नगर, घासमंडी, डबरा में श्रीराम कॉलोनी, रामघर, महावीरपुरा, भितरवार सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT